यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात गैंग के 127 बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
यूपी में बदमाशों के तीन गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। पुलिस ने 127 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

नोएडा, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस ने बदमाशों के तीन गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन गैंग के 127 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। जिन तीन गैंग के बदमाशों पर ये एक्ट लगाया गया है उनमें अनिल दुजाना, सुंदर भाटी और रणदीप भाटी गैंग शामिल है। इन बदमाशों की लिस्ट में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। बलिया में तैनात पुलिस कर्मी सतवीर सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है। इसीलिए उस पर भी ये कार्यवाही की गई है।
#NoidaPolice जनपद में संचालित हो रहे संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही। @Uppolice pic.twitter.com/4B6WtWftQ1
— NOIDA POLICE (@noidapolice) December 30, 2019
आरोप है कि इन तीनों गैंग के बदमाश जेल में रहकर अपराध का काला कारोबार अपने गुर्गों के सहारे चला रहे थे। हत्या, लूट, रंगदारी और जबरन ठेके वसूलने का काम इनके द्वारा लगातार किया जा रहा था।
127 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट पुलिसने सुंदर भाटी गैंग के 54, रणदीप भाटी गैंग के 40 और अनिल दुजाना गैंग के 33 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। सोमवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जानकारी दी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















