UP News: यूपी में नाबालिग छात्रा के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, रेप के बाद गला दबाकर मार डाला
Kushinagar News: कुशीनगर में नाबालिग के साथ रेप और उसकी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए. वहीं इस घटना के बाद तरयासुजान थाना की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई.

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव तरया हंसराज कोड़रा में एक मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई है. जिसे देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए हैं. यहां कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दरिंदों ने दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी की है. हैवानों की हैवानियत से 11 वर्षीय नाबालिग का जननांग बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा जननांग के आंतरिक हिस्से में गंभीर चोटें आयीं है. दरिंदों ने नाबालिग के ऊपरी हिस्से पर दांत से काटने के भी निशान मिले है. गिद्ध की तरह नोंचने के बाद दरिंदों ने नाबालिग को गला दबा कर मार डाला है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी दरिंदों के हैवानियत की पुष्टि हुई है.
दरअसल कक्षा 5 में पढ़ने वाली नाबालिग 8 दिसम्बर की सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर शौच के लिए गन्ने के खेत में गयी थी. काफी देर तक जब वह नहीं नहीं लौटी तो नाबालिग की मां और भाई ने उसे खोजना शुरू कर दिया. वह ढूंढ़ते हुये गन्ने के खेत में पहुंचे तो दोनों अचानक चीख पडे. नाबालिग अर्धनग्न अवस्था में मरी पड़ी थी. नाबालिग के शव के पास खून फैला हुआ था. उसके कपड़े भी फटे हुए थे.
एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
मृतका की मां और भाई की चीखें सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. नाबालिग के साथ रेप व उसकी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गये. तरयासुजान थाना की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गयी. शव को अपने कब्जे में लेने के बाद तरयासुजान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को भांपते हुए एसपी धवल जायसवाल सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.
नाबालिग के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी
स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दरिंदों ने नाबालिग के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी की है. दरिंदों ने नाबालिग के जननांग का बाहरी व आंतरिक हिस्से के साथ-साथ मल द्वार को भी क्षतिग्रस्त कर डाला है. जिसके चलते जननांग व मल द्वार के रास्ते काफी खून बहने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी है. मृतका के शरीर के बाहरी हिस्से पर भी दांत से काटने के निशान पाये गये हैं. छात्रा के साथ दुष्कर्म व कुकर्म दोनों किया गया है.
नाबालिग की गला दबाकर हत्या
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की मौत दम घूटने से हुई है. गिद्धों की तरह नोंचने के बाद दरिंदों ने नाबालिग का गला दबाकर मार डाला. नाबालिग के शव का पोस्टमार्ट करने वाले डाक्टर छात्रा के साथ दुष्कर्म व कुकर्म की बात स्वीकार रहे हैं. जननांग के आंतरिक व बाहरी हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की बात भी स्वीकार कर रहे हैं. बहरहाल तरयासुजान थाने की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या व रेप का केस दर्ज कर घटना की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: राकेश टिकैत की भविष्यवाणी- '2024 में पहले मोदी फिर अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री, योगी गृहमंत्री होंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























