'27 छोड़िए 47 तक नंबर नहीं आएगा', मायावती की भविष्यवाणी का जिक्र कर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला करना मानसिक संतुलन बिगड़ना है, राहुल गांधी के संपर्क में जब से अखिलेश आए हैं अपना विवेक खो चुके हैं.

UP Politics: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के एक बयान ने सियासत में उबाल ला दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया है कि पीएम मोदी, सीएम योगी और भारत के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है. पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा है कि सपा का इतिहास और चरित्र साक्षी है कि ये पाकिस्तान, तालिबान और आईएसआईएस के साथ खड़े हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला करना मानसिक संतुलन बिगड़ना है, राहुल गांधी के संपर्क में जब से अखिलेश आए हैं अपना विवेक खो चुके हैं. सीओ अनुज चौधरी का बचाव करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, होली का विरोधी, हिंदुस्तान का विरोधी है. आगे कहा कि पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाने की बात कर रहे थे, लेकिन अफसोस है प्रोफेसर रामगोपाल यादव जैसा परिपक्व नेता अपराधियों और व्यभिचारियों के साथ खड़ा होता है और आतंकवादियों का समर्थन करता है.
27 छोड़िए 47 तक किसी का नंबर नहीं आएगा
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी का राहु इतना ताकतवर है की जो भी थोड़ा वक्त बिता लेगा उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाएगी. मैं बड़ी मुश्किल से निकलकर आया हूं दावा किया है कि 27 छोड़िए 47 तक किसी का नंबर नहीं आएगा. मायावती की भविष्यवाणी सच हो रही है.
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग का किया समर्थन
मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर मुजफ्फरन का बदला जाता है तो ये स्वागत योग्य कदम होगा. उक्त बातें उन्होंने मेरठ में कही. वह यहां सीसीएसयू में स्वतंत्रता सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की जयंती पर कवि सम्मेलन और महिला सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए मेरठ आए हुए थे.
(मेरठ से सनुज शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार से की ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















