Uttarakhand: पूर्व सीएम हरीश रावत फिर अस्पताल में भर्ती, सड़क दुर्घटना में लगी थी चोट
Harish Rawat Hospitalized: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. उनकी कार सड़क के बीच लगे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
Harish Rawat Accident Update: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मंगलवार रात हरीश रावत बाजपुर के एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. देर रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई थी. इस कारण उन्हें छाती समेत कई जगह चोट लगी. उनके साथ कार सवार कमल रावत के पैर में फ्रैक्चर हो गया. जबकि अजय शर्मा, पीएसओ नितिन मलिक और ड्राइवर को भी चोट आई.
हरीश रावत को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच कर उपचार किया जा रहा है. देर रात हरीश रावत के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हरीश रावत एक दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन हरीश रावत को कल देर रात फिर से सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
देहरादून पहुंचने पर उठा सीने में दर्द
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं. फिलहाल हरीश रावत की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार किया जा रहा है. दरअसल, हरीश रावत का हल्द्वानी से बाजपुर जाते समय एक एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें चोट लगी थी. काशीपुर में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन देहरादून पहुंचने के बाद कल रात उन्हें फिर से सीने में तकलीफ होने लगी.
सोशल मीडिया पर उड़ी निधन की अफवाह
हरीश रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए हैं. हरीश रावत को लेकर कुछ मीडिया पोर्टल के द्वारा झूठी खबर भी चला दी गई कि हरीश रावत का निधन हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक तहरीर देहरादून पुलिस को दी है. जिसमें शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: 'ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन,' ओपी राजभर ने I.N.D.I.A एलायंस पर साधा निशाना