श्रीलंका दौरे पर कोहली को टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे कप्तान धोनी : वेंगसरकर
वेंगसरकर ने कहा है कि एक समय ऐसा भी था जब धोनी अपनी टीम में विराट कोहली को नहीं खिलाना चाहते थे। धोनी नहीं चाहते थे कि कोहली भारत के लिए क्रिकेट खेलें।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कितना सम्मान करते हैं ये तो जगजाहिर हैं। कोहली कई मौकों पर कह चुके हैं कि धोनी उनके कप्तान हैं। हालांकि अब पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने एक खुलासा कर सबको हैरानी में डाल दिया है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में वेंगसरकर ने कहा है कि एक समय ऐसा भी था जब धोनी अपनी टीम में विराट कोहली को नहीं खिलाना चाहते थे। धोनी नहीं चाहते थे कि कोहली भारत के लिए क्रिकेट खेलें।
वेंगसरकर ने बताया कि साल 2008 में चयनकर्ता अंडर 23 टीम के खिलाड़ियों को चुनने पर सहमत हुए थे। इसी दौरान भारत की अंडर 19 टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था। शानदार प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को टीम में सेलेक्ट किया। कोहली तब अंडर 19 टीम के कप्तान भी थे। वेंगसरकर ने कहा कि उस समय हम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तब कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान धोनी ने विराट को टीम में लेने से इंकार कर दिया था। इसकी पीछे दोनों का तर्क था कि उन्होंने विराट को खेलते नहीं देखा है। 
वेंगसरकर आगे कहते हैं कि मैंने गैरी और धोनी के विरोध के बावजूद कोहली का समर्थन किया। मैंने उनसे कहा कि आपने कोहली को खेलते नहीं देखा, लेकिन मैंने उसका खेल देखा है। हालांकि धोनी और गैरी ने मेरे फैसले पर समहति नहीं जताई। वेंगसरकर बताते हैं कि तब धोनी और एन श्रीनिवासन ने एस बद्रनाथ का समर्थन किया था।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























