Firozabad: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर किया करते थे ठगी, फिरोजाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद में पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली है. दोनों बदमाशों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में फर्जी पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तर (Miscreant Arrested) किया गया है. पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में इनको गिरफ्तार किया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई के दौरान उन्हें भी गोली लगी है. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को देखकर झाड़ियों में भागने लग गए बदमाश
थाना शिकोहाबाद पुलिस को नेशनल हाईव-2 पर पेट्रोल पंप के सामने अपाचे मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों की मौजूदगी की जानकारी मिली. ये दोनों अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर कई लोगों से ठगी कर चुके थे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश भागने लगे और भागते हुए नेशनल हाइवे-2 नंबर से उतरकर झाड़ियों की तरफ मोटरसाइकिल को मोड़ लिया. तब वहां पर भी पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने बचाव में फायर किया तो दोनों बदमाशों को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें पूछताछ में एक बदमाश ने बताया कि उसका नाम शेषपाल है जो कि जसवन्तनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, वहीं दूसरा बदमाश विश्राम नाम का है उस पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं.
मोटरसाइकल पर पुलिसवाले बनकर घूमा करते थे
शिकोहाबाद के क्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रे कलर की अपाचे मोटरसाइकिल से दो बदमाश पुलिस वाले बनकर ठगी करते हैं. कुछ दिन पहले 1.50 लाख रुपये की एक व्यक्ति से ठगी की थी. आज जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे भागने लगे और झाड़ियों की तरफ जाने लगे पुलिस ने भी झाड़ियों की तरफ गाड़ी को दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























