फिरोजाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, लोगों को धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल
UP News: हथियार के दम पर लोगों को धमकाने के मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर के अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थाना उत्तर क्षेत्र में यह हिस्ट्रीशीटर गली में खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहा था और लोगों को धमका रहा था. प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक बदमाश बीते रविवार को दिन दहाड़े तमंचा लेकर गली में लोगों को धमका रहा था और एक व्यक्ति से उसने जबरन मोबाइल छीन लिया और फेंक दिया.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए टीम में गठित कर दी लेकिन यह बदमाश सूचना मिलते ही अपने घर से रात में ही फरार हो गया. पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी. देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश की पहचान रामप्रकाश उर्फ सत्ताईस निवासी कोटला रोड, हरिनगर के रूप में हुई है.
बदमाश के पास तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस के अनुसार, बीते दिन रामप्रकाश ने एक व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली भी चलाई थी. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. सूचना मिलने पर जब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दबिश दी, तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. पुलिस जवाबी फायरिंग में रामप्रकाश घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.
अपराधी पर दर्ज है आधा दर्जन से अधिक केस
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामप्रकाश एक शातिर अपराधी है, जो वर्ष 2018 में आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'किसानों की फसल खराब हो रही है', बिजली कटौती को लेकर BJP विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















