एक्सप्लोरर
एसटी एक्ट के भय में डूबा यूपी का ये गांव, लोग पलायन को मजबूर; जानें-पूरा मामला क्या है
फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव गोथुआ के लोग पलायन को मजबूर है। आरोप है कि एसटी एक्ट के भय से गांववाले अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि एसटी एक्ट के तहत उनपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर।

फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसटी एक्ट का ऐसा असर देखने को मिला है, कि ग्रामीण परेशान होकर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। लोगों ने अपने घरों की दीवार पर 'हमारा घर खरीदो, जमीन खरीदो, हमें नहीं रहना यहां' के पोस्टर चिपका रखे हैं। ये मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी के गाँव गोथुआ का है। बताया जा रहा है कि इस गांव के 14 लोग फर्दी एसटी एक्ट का शिकार हो चुके हैं। गांववालों का आरोप है कि उन्हें हर बात पर एसटी एक्ट में फर्जी फंसाने की धमकी मिलती हैं। इस कारण अब गांव के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। ये मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव गोथुआ का है, जहां पालयन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ साल पहले हुई झगड़े के चलते लोगों में भय है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। फिलहाल जांच पड़ताल में ऐसा कुछ भी नहीं निकला है।

दीवारों पर लिखा दिखा 'यह घर बिकाऊ है'
हालांकि, एबीपी गंगा आपको वो तस्वीर दिखा रहा है, जिसमें ये साफ लिखा है कि 'यह घर बिकाऊ है'। ऐसा नहीं है कि ये किसी एक ही घर पर लिखा हो। ज्यादातर घरों पर ऐसा देखने को मिला। लोगों से जाना तो पता चला कि झगड़े के दौरान गांव के लोगों को एसटी एक्ट में फंसा दिया गया, जिसके चलते लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हुए। जबकि पुलिस अधिकारी कुछ और ही बयां करते दिख रहे है।
गांववाले परेशान हैं- राज कली
गांव की ही रहने वाली राज कली नाम की महिला का कहना है कि गांववाले परेशान हैं। हम लोगों के बच्चे हैं, जो पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगे, नौकरी करेंगे। ताकि आगे कुछ भविष्य बनें। जरा सी कोई बात होती है, तो ये लोग एक्ट लगा देते हैं, बलात्कार की घटना दिखा देते हैं। अब हम क्या करें।

झूठे एसटी एक्ट के मुकदमे किए गए- निरम पाल सिंह
निरम पाल सिंह जादौन ने कहा कि हम पर बार-बार झूठे एसटी एक्ट के मुकदमे लगाए गए हैं। यह लोग परेशान करते हैं। हमारे ऊपर 2017 और फिर 2010 में मुकदमे दर्ज किए गए। हमारे परिवार के बच्चों पर ही मुकदमे दर्ज हुए। पूरे गांव के समाज के लोगों ने लिख रखा है कि यह मकान बिकाऊ है।
फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी देते हैं- लतीफ
ग्रामीण लतीफ ने बताया कि हां मैं भी अपना मकान बेचना चाहता हूं, जब यहां लोग नहीं रहेंगे, तो मैं क्यों रहूंगा। गांव के दलितों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर गलती से सवर्ण जाति की बकरी भी उनके खेत में चली जाए, तो ये थाने चले जाते हैं और मुकदमा लिखवा देते हैं। हम लोगों का भुसा चोरी से निकाल ले जाते हैं, जब हम शिकायत करें, तो फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी देते हैं।

पुलिस का क्या कहना
इस पूरे मामले पर फिरोजाबाद टूंडला के सीओ अजय चौहान ने कहा कि ये खबर मीडिया में वायरल हो रही थी कि एससी एसटी के मुकदमे की वजह से कुछ लोग पलायन करने को मजबूर हैं। जिसके बाद मैं मौके पर पहुंचा, तो पता चला किसी ने पलायन नहीं किया है। पहले कभी मुकदमे लिखे गए हैं। छोटी मोटी लड़ाई तो हो ही जाती हैं। इनको यह लगता है कि कहीं ऐसा ना हो कि हम को फंसा दिया जाए। इन सब को आश्वस्त किया है कि किसी भी जाति किसी भी धर्म का कानून सबके लिए बराबर होता है। पुलिस सबके लिए बराबर होती है। सब को आश्वस्त किया गया है कि आप लोग चिंता ना करें, कानून का आप लोग भी पालन कीजिए सभी पालन करें।
यह भी पढ़ें: CAA Violence: हापुड़ से PFI का सदस्य गिरफ्तार, 20 दिसंबर के उपद्रव में था शामिल हिंदू महासभा नेता हत्याकांड: पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर, सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























