Firozabad News: फिरोजाबाद में 11 साल की बच्ची की हत्या, बोरे में रखकर घर में छुपाया शव, 4 आरोपी गिरफ्तार
Firozabad Crime News: फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसके शव को बोरे में बंद कर घर में छुपा दिया. पुलिस में 24 घंटे बाद बच्ची के शव को आरोपी के घर से बरामद किया है.

UP News: फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव में मंगलवार रात ननिहाल आई 5वीं कक्षा की छात्रा की पड़ोस के युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को बोरे में भरकर घर के एक कमरे में ईंटों के नीचे छिपा दिया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आशंका है आरोपी ने बच्ची से पहले रेप की कोशिश की. विरोध करने पर छात्रा की हत्या कर दी. छात्रा के पिता ने हत्या की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने बुधवार शाम को केस दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बताया कि मंगलवार को छात्रा खेलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. नानी, मामा और अन्य परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रात करीब आठ बजे नारखी थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई.
बुधवार सुबह तक भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार में अनहोनी की आशंका होने लगी. गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए. जानकारी मिलने पर नारखी पुलिस, सीओ टूंडला अंबरीश कुमार और पचोखरा थाना प्रभारी पारूल मिश्र मौके पर पहुंचे.
क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया और छात्रा की तलाश शुरू की गई. छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि पड़ोस के ही युवक कौशल ने छात्रा से चाउमीन मंगवाई थी. पूछताछ में घर से 200 मीटर दूर ठेला लगाने वाले ने बताया कि छात्रा 200 रुपये लेकर आई थी. चाउमीन लेकर पैसे देकर चली गई थी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की
इस आधार पर पुलिस ने कौशल को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की. पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन बुधवार शाम 7 बजे दोबारा सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया उसने ही छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर घर में छिपा दिया.
आरोपी के घर से मिला बच्ची का शव
इसके बाद पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची. ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया. दो कमरे के घर के एक कमरे में दीवार के पास ईंटों का चबूतरा बना था, जिसे हटाने पर वहां से बोरे में भरा छात्रा का शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बच्ची के मामा का आरोप है कि 4 लोगों ने भांजी को उठाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. शव को बोरे में भर दिया. भांजी मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे से लापता थी.
4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
एसएसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक, 11 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. तीन थानों की पुलिस टीम को लगाया गया था. जांच में परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाया. उस युवक से पूछताछ की गई तो उसी के घर से बालिका का शव बरामद हुआ. 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या के मामले में दर्ज किया जा रहा है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'अब जनता ने इनका रस निकाल दिया', अखिलेश के पुराने साथ को योगी के मंत्री ने बताया रस विहीन नेता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















