फिरोजाबाद: 249 कर्जदारों से वसूली करेगा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, 1998 में दिए लोन की होगी रिकवरी
Loans: विभाग के मुताबिक 1997-98 में 28 साल पहले करीब 1 करोड़ रुपए की धनराशि इस योजना के तहत आवंटित की गई थी. 28 साल की ब्याज के बाद यह धनराशि 5 करोड़ रुपए हो गई है.

Firozabad News: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 1997-98 में वित्त निगम द्वारा दिए गए, टर्म लोन की वसूली कर्जदारों से की जाएगी. फिरोजाबाद में छोटे और मजले अल्पसंख्यक परिवारों को व्यापार के लिए 28 साल पहले यह लोन दिया गया था. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस टर्म लोन योजना के अंतर्गत फिरोजाबाद के 249 मुस्लिम परिवारों को 28,000 से लेकर एक लाख तक का लोन दिया गया था, जिसकी वसूली के लिए विभाग ने अब नोटिस जारी किए हैं.
फिरोजाबाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुताबिक 1997 के दौरान 249 मुस्लिम परिवारों को उनके स्वरोजगार के लिए वित्त निगम की स्कीम के टर्म लोन दिए गए थे, जिसको समय से वापस भी करना था. लेकिन इन परिवारों ने व्यापार के लिए गए कर्ज को विभाग को वापस नहीं किया. 28 साल बाद विभाग इस कर्ज की रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर रहा है.
क्या बोले अधिकारी
विभाग के मुताबिक 1997-98 में 28 साल पहले करीब 1 करोड़ रुपए की धनराशि इस योजना के तहत आवंटित की गई थी. 28 साल की ब्याज के बाद यह धनराशि 5 करोड़ रुपए हो गई है, जिसकी वसूली कर्जदारों से करनी है. इस योजना के तहत 28,000 के लोन लेने वाले व्यक्ति को विकास समेत लगभग डेढ़ लाख रुपया वापस करना है. शासन से मिले निर्देश के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने व्यापार के लिए लोन लेने वाले बकायेदारों की तलाश शुरू कर दी है.
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह के मुताबिक 249 बकायेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको नोटिस भेजे गए हैं. लेकिन उनके पत्ते पर नोटिस नहीं पहुंचे हैं. नोटिस वापस कर दिए गए हैं. इन सभी से लोन रिकवरी के लिए विभागीय लोगों के माध्यम से पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे विभाग द्वारा दिए गए लोन की वसूली हो सके. बता दें कि विभाग ने लोन रिकवरी की तैयारी पूरी कर ली है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
अखिलेश यादव के करीबी पूर्व MLC गिरफ्तार, गैर जमानती वारंट के जारी होने के बाद छापेमारी हुई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























