फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग: प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या, 8 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
Firozabad News:ASP त्रिगुण बेसिन ने बताया कि नेहा के पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे. सोमवार देर रात करीब 2 बजे जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे नेहा अपने प्रेमी से मिलने खेतों में गई.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी नेहा बघेल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्या के महज आठ घंटों में पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिससे गुस्से में आकर नेहा की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हमले में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया है. वहीँ इस घटना से पूरा गांव हैरान है.
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि जसराना थाना क्षेत्र के नगला जाट गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को 17 वर्षीय नेहा बघेल का शव खेतों में पड़ा मिला. कक्षा 12 की छात्रा नेहा की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नेहा के पिता इंद्रपाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
प्रेम संबंध बना हत्या का कारण
ASP (ग्रामीण) त्रिगुण बेसिन ने बताया कि नेहा के पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे. सोमवार देर रात करीब 2 बजे जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे नेहा अपने प्रेमी से मिलने खेतों में गई. इस दौरान इंद्रपाल की नींद खुली और उसने नेहा को चारपाई पर नहीं पाया. बेटी को ढूंढते हुए वह खेतों में पहुंचा, जहां उसने नेहा को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. गुस्से में आकर इंद्रपाल ने कुल्हाड़ी से नेहा की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद इंद्रपाल मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाई गुत्थी
पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था. पूछताछ के दौरान इंद्रपाल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली. विधिक कार्रवाई के बाद इंद्रपाल को जेल भेज दिया गया है.
ग्रामीणों में सनसनी
नेहा की हत्या की खबर से नगला जाट गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने सुबह खेतों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और 8 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने की प्रशंसा हो रही है. हालांकि, इस घटना ने क्षेत्र में प्रेम संबंधों और ऑनर किलिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा को फिर से हवा दे दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















