मैं इस्तीफा दे दूंगा... फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बयान से हलचल, जानें- क्यों कहा ऐसा?
Awadhesh Prasad: सपा सांसद अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव के बेहद करीबी सांसद है. वो उन्हें हमेशा अपने साथ बिठाते हैं. अवधेश प्रसाद भी हर जगह उनके आसपास ही दिखते हैं.

Awadhesh Prasad: अयोध्या वाली फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत तवज्जो देते हैं. बीजेपी को हराने के बाद न सिर्फ सपा में बल्कि विपक्षी दलों में भी उनकी खासी प्रतिष्ठा है. अखिलेश यादव बीजेपी को चिढ़ाने के लिए उन्हें हमेशा अपने साथ रखते हैं. नई लोकसभा के शुरुआती समय में तो अवधेश प्रसाद उनके बगल वाली सीट पर बैठते थे लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने भरी प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान कर दिया कि वो अपने सांसद पद से इस्तीफा दें देंगे.
हुआ ये सपा सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में दलित युवती से हुई रेप की निर्भया जैसी घटना से बहुत व्यथित दिखाई दिए. रविवार को उन्होंने इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता बुलाई थी जिसमें वो इस घटना को लेकर बहुत दुखी दिए और युवती के लिए न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगे और कहा कि दलित बेटी की इतनी निर्ममता से हत्या की गई है. आरोपियों ने सारी हदें पार कर दीं.
पत्रकारों के सामने रोने लगे अवधेश प्रसाद
रेप की इस घटना को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए वो फफकने लगे और काफी देर तक रोते रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन और सपा ज़िलाध्यक्ष पारस नाथ यादव उन्हें ढांढ़स बंधाया. जिसके बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वो दलित बेटी से रेप की जघन्य घटना का मुद्दा लोकसभा में पीएम मोदी के सामने उठाएंगे और अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो अपनी सांसद से इस्तीफा दे देंगे.
अवधेश प्रसाद जब रो रहे थे तो अन्य सपा पदाधिकारी उन्हें ये कहकर समझाते हुए दिखाई दिए कि आप उसकी लड़ाई लड़िए और इसे आगे बढ़ाइए. जिसपर सपा सांसद ने कहा कि हमें जाने दो लोकसभा में..हम पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे. न्याय न मिला तो हम इस्तीफा दे देंगे. लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे. हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. कैसे बिटिया के साथ ये हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















