Etawah News: एक दिन की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, विकास भवन और जिला अस्पताल में घुसा पानी
यूपी के इटावा में मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. यहां विकास भवन और जिला अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया है जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

UP News: इटावा (Etawah) में गुरुवार से हो रही तेज बारिश के चलते जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. विकास भवन ( Vikas Bhawan) और जिला अस्पताल (District Hospital) परिसर में पानी भर गया है. जलभराव की समस्या को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार ने कहा कि शाम को निकास की व्यवस्था पर बैठक की जाएगी और जो कमी है उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
नगर पालिका की तैयारियों की खुली पोल
मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई की तैयारियों की खोली पोल दी. जनपद के लिए विकास योजना बनाने वाला विकास भवन खुद बारिश के पानी से भरा हुआ दिखाई दिया. जलभराव से विकास भवन जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जबकि भवन के अंदर गए कर्मचारी उसी में फंसे रहे. दूसरी तरफ, जिला अस्पताल परिसर का भी ऐसा ही हाल है. यहां मुख्य गेट से इमरजेंसी तक जाने वाला रास्ता पानी से भरा हुआ दिखाई दिया जिससे मरीजों एवं उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे अंडरपास में डूब गया ट्रक
Jalaun News: जालौन के कई स्कूलों की इमारतें जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर बच्चे
उधर, रेलवे अंडरपास में भी पानी जम गया है. यह आगरा, मैनपर और सैफई से आने वाले वाहनों का एकमात्र रास्ता है. यहां सुबह 4 बजे के आसपास एक ट्रक पूरी तरह डूब गया. यहां बारिश के कारण अक्सर वाहन फंस जाते हैं. फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से ट्रक डाइवर को बचाया गया. रेलवे अंडरपास में जलभराव रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस नीति नहीं बना सका है जबकि सालों से यह समस्या है. उधर, जलभराव की खबरों के बाद जिलाधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारियों ने रेलवे अंडरपास की स्थिति का मुआयना किया. जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि बारिश के बाद जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए शाम को एक मीटिंग की जानी है. जिलाधिकारी ने कहा कि चार बड़े मोटर से पानी निकालने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -
Prayagraj: प्यार और शादी के नाम पर ब्लैकमेल करता है यह इंटरनेशनल गिरोह, बुजुर्ग से वसूले लाखों रुपये
Source: IOCL





















