Etawah News: हॉस्टल से लापता छात्र का शव मिलने से हड़कंप, प्रिंसिपल और वार्डन पर लगे गंभीर आरोप
इटावा सिविल लाइन इलाके में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल के हॉस्टल से लापता छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

UP News: इटावा (Etawah) सिविल लाइन (Civil Line) इलाके में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल (Deendayal Upadhyay Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya) के हॉस्टल से लापता छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस सिलसिले में परिजनों की तहरीर के बाद स्कूल के प्रिंसिपल निर्मल चंद वाजपेई और वार्डन के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल निर्मल चंद बाजपेई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या हुई कार्रवाई?
मामले की गंभीरता को देखते हुए कानपुर से फॉरेंसिक की टीम पूरे घटनास्थल स्कूल और छात्रावास की गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है. राज्य के समाज कल्याण प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को पूरे मसले की जांच के लिए भेजा गया है. जिन्होंने गहनता से स्कूल में जाकर के पड़ताल की है. इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया वैसे ही पूरे मामले को लेकर के पीड़ित परिवार के परिजनों की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसमें धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिसिया पड़ताल शुरू कर दी है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गुंबद पर लगे लाउडस्पीकर किए गए बंद, जानें- क्या है वजह?
परिजनों ने लगाया ये आरोप
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह का कहना है कि छात्र की मौत के बाद खुद उन्होंने और एसएसपी ने सयुक्त रूप से पड़ताल की है. छात्र की मौत के बाद जो तथ्य सामने आए हैं, उस को ध्यान में रखते हुए गहनता से पड़ताल की जा रही है. दोनों अधिकारी पोस्टमार्टम स्थल पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से जाकर मिले और उन्हें कार्रवाई के लिए भरोसा दिया है. मृतक छात्र के ताऊ गुरुप्रसाद का कहना है कि उनके भतीजे के लापता होने के बाद प्रिंसिपल ने परिजनों को कोई जानकारी भी देना मुनासिब नहीं समझा. इसके बावजूद गांव वालों की सूचना पाकर जब हम लोग स्कूल आये तो प्रिंसिपल ने हम सभी को मिसगाइड किया. जब छात्र की डेड बॉडी बरामद हो गई, उसके बावजूद भी वो लगातार यही कहते रहे कि यह शव उस छात्र का नहीं है. जब फोटो देखा तो वाकई में वहीं निकला.
सपा नेता ने भी लगाए आरोप
उन्होंने सवाल उठाया कि तीसरी मंजिल पर रहने वाला छात्र अगर कूदता तो उसकी जान तो जाती लेकिन किसी ने नहीं देखा. सपा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव भी छात्र की मौत पर दुख जताने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर उनके परिजनों से जाकर के मिले. उन्होंने खुला आरोप लगाया कि छात्र की मौत लापरवाही से जुड़ा हुआ मामला है. इसलिए लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए. छात्र की मौत के बाद जब उसकी बहन मौके पर पहुंची तो प्रिंसिपल ने साफ-साफ इंकार कर दिया कि यह डेड बॉडी आपके भाई की नहीं है. इस तरह का झूठ बोलना समझ में नहीं आया. कक्षा 11 का छात्र अदियंत दीक्षित ग्राम बिड़ौरी थाना बिठौली का रहने वाला था. वह आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी में पढ़ रहा था.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: यूपी में आए कोरोना के 170 नए मामले, इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL