Madarsa Survey in UP: मदरसों के सर्वे पर शिवपाल यादव बोले- अगर सर्वे हो रहा है तो सभी स्कूलों का हो
Etah News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि नौकरशाही की मनमानी चल रही है.आज नौकरशाही सरकार के भी नियंत्रण मे नहीं है.

Etah News: एटा (Etah) पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में और हिंदुस्तान में जो हो रहा है, अच्छे हालात नहीं हैं. किसानों, नौजवानों और मुसलमानों के सामने दिक्कतें हैं. नौकरशाही की मनमानी चल रही है. आज नौकरशाही सरकार के भी नियंत्रण में नहीं है. हम जानते हैं कि आपके सामने परेशानियां हैं और उन परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है. लेकिन समय परिवर्तनशील है.
'लोकतंत्र को बचाना है, नौकरशाही को भगाना हैं'
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि इसीलिए हमने यदुकुल पुनर्जागरण मिशन बनाया है जिससे शोषितों, पीड़ितों की मदद करनी है. अन्याय कभी जीता नहीं है बल्कि हारा है. उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा, हम सबको इकठ्ठा कर रहे हैं. अब जितनी भी भ्रष्ट नौकर शाही है उसके विरोध मे आवाज उठानी है. लोकतंत्र को बचाना है नौकरशाही को भगाना हैं, यही नारा है. अब हम सब लोग सड़कों पर निकलेंगे, किसान, नौजवान और मुसलमान को एक करेंगे. अगर जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे.
यह भी पढ़ें;- Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप
मदरसों के सर्वे को लेकर ये कहा
मदरसों के सर्वे पर उन्होंने कहा कि यदि सर्वे हो रहा तो सभी स्कूलों का हो. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव और मेयर के सभी चुनाव लड़ेगी. महंगाई ती इतनी है कि लोगों के घरों मे चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के माध्यम से समाजवादी पार्टी के वोट को लाना चाहते हैं. हम किसी को नहीं लाना चाहते, जो शोषित है पीड़ित है, वंचित है उनकी हम आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा को हमारी जरूरत कहां है? मैंने तो जब बोल दिया है कि सपा के साथ मुझे रहना ही नहीं है.
यह भी पढ़ें;- Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























