Eid 2022: गाजीपुर में ईदगाह से बाहर नहीं अदा की जाएगी नमाज, भीड़ बढ़ने पर होगी ये व्यवस्था
आगामी त्योहारों को देखते हुए गाजीपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि ईद के मौके पर ईदगाह परिसर के बाहर नमाज या फिर अन्य धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

Eid 2022: आगामी त्योहारों को देखते हुए गाजीपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. आज जिला पंचायत हॉल में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक की अध्यक्षता की. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि ईद के मौके पर ईदगाह परिसर के बाहर नमाज या फिर अन्य धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मंदिर और मस्जिद में नहीं लगेगा नया लाउस्पीकर
बैठक में मौजूद हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करने की बात कही. बैठक में लाउडस्पीकर से संबंधित कोर्ट का आदेश भी लोगों को बताया गया. आदेश के मुताबिक नया लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाएगा और अगर किसी ने लगाया है तो तत्काल उतार ले. चाहे लाउडस्पीकर मंदिर परिसर में हो या फिर मस्जिद परिसर में वरना कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने थानाध्यक्षों से लाउडस्पीकर मामले की जांच रिपोर्ट 28 अप्रैल तक मांगी है.
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बता दिया गया है कि किस तरीके से नमाज पढ़ी जाएगी और किस तरीके से ध्वनि विस्तारक के तहत काम करना है. पहले भी कोतवाली में मीटिंग हुई थी लेकिन आज पूरे जिले की थी. सभी धर्म गुरुओं से वार्ता कर ली गई है. अभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई है. सभी को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश बताया गया है. कितने डेसीबल तक ध्वनि विस्तारक के तहत लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है.
आगामी पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत है कि आगामी किसी भी धार्मिक उत्सव में भीड़ परिसर के बाहर ना जुटे. शांति समिति की बैठक का आयोजन ईद और अक्षय तृतीया पर्व को देखते हुए किया गया था. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश का पालन करते हुए ईदगाह कमेटी के सचिव ने बताया कि ईदगाह से बाहर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. भीड़ बढ़ने पर नमाज को दो शिफ्ट में भी कराने की व्यवस्था की जाएगी.
Source: IOCL





















