Watch: मैं तो बस चाहता हूं कि... महाकुंभ के धर्म संसद में यह बात कह कर रोने लगे देवकीनंदन ठाकुर
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित हो रहे धर्म संसद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भावुक हो गए और रोने लगे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Devkinandan Thakur Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित धर्म संसद के दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भावुक हो गए और रोने लगे. सनातन बोर्ड के गठन की बात करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होय. चारों शांकराचार्य और वैष्णव आचार्य तय करेंगे कि यह कैसे गठित होगा.
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि न तो पद चाहता हूं और न प्रतिष्ठा चाहता हूं. मैं तो बस खुश हिंदुस्तान चाहता हूं. यह बोलकर देवकीनंदन ठाकुर अपने गुरु के पास जाकर रोने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
उत्तराखंड में अनुसूचित जनजातियों को UCC से क्यों रखा बाहर? सीएम धामी ने किया ये दावा
इसके अलावा देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ मुखर होना होगा. मुखर वही होगा जो ज़िंदा होगा, मुर्दा लोग किसी का भला नहीं कर सकते आज बता दो कि हम बटेंगे नहीं, काटेंगे नहीं. हम एक रहेंगे, हम सेफ रहेंगे.
प्रयागराज, महाकुंभ
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 27, 2025
चतुर्थ || सनातन धर्म संसद ||
न पद चाहता हूं, न प्रतिष्ठा चाहता हूं, मैं तो बस सुरक्षित हिंदुस्तान चाहता हूं.#kumbhoftogetherness #WeSupportSanatanBoard #AllEyesOnSanatanBoard #SanatanDharamSansad #27JanuarySanatanDharamSansad #27JanuaryChaloKumbh… pic.twitter.com/xxr6cAKV1D
एक हाथ में माला, दूसरे में भाला- साध्वी सरस्वती
उधर स्वामी राघवाचार्य सनातन बोर्ड बने तो सरकारी ना बने, बोर्ड बने तो हमारे आचार्यो के नेतृत्व ने बने. जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तब विधर्मियो को पकिस्तान चले जाना चाहिए था. वहीं बापू चिन्मयानन्द ने कहा कि देश में सनातन धर्म का मिटाने की सोची समझी साजिश चल रही है. वक़्फ़ और जनसंख्या को बढाकर ये लोग भारत पर कब्ज़ा करना चाहते हैं.
इसके अलावा धर्म संसद में साध्वी सरस्वती ने कहा कि आप लोग 10 लाख वेडिंग फोटोग्राफी में खर्च कर देते हो, 1 लाख का मोबाइल खरीद लेते हो तो 1 हज़ार की तलवार भी घर में खरीदकर रखना शुरू करो, अब वक़्त आ गया है कि एक हाथ में माला हो तो दूसरे हाथ में भाला होना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















