KGMU गेट पर 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, CPA एक्ट लागू करने की मांग
UP News: राजधानी लखनऊ में डॉक्टर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. डॉक्टर्स कोलकाता रेप केस और सीपीए एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं.
Lucknow News: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप की घटना के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. राजधानी लखनऊ में डॉक्टर्स अपनी मांगों विभिन्न मांगों को लेकर KGMU के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. KGMU के गेट नम्बर एक पर बड़ी संख्या में डॉक्टर्स कोलकाता की घटना में इंसाफ व CPA एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर्स पिछले 36 घंटों से गेट के सामने बैठकर भूख हड़ताल कर रहे है.
धरने पर बैठे डॉक्टर का कहना है कि, काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन प्रशासन न कोई कार्रवाई कर रहा है न ही जो हमारी बात पहुंचाना चाह रहे हैं वहां पहुंच पा रहे है. फिर भी हम लोग बैठे रहेंगे, जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाए. हमारी मांग है कि सेंटर प्रोटेक्शन एक्ट और जो कोलकाता के केस हुआ था उसके इंसाफ के लिए बैठे हैं.
सीपीए एक्ट लागू करने की मांग
वाइस प्रेसिडेंट केजीएमयू ने बताया कि, हम लोग तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं कि हमारी आवाज पहुंच सके. हमारे मुद्दे को हल्के में न लें, हमारी सुरक्षा हमारी कानून व्यवस्था को जो सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट है उसको जल्द से जल्द लागू किया जाए. हम सुरक्षा की मांग करते हैं जिसके लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. भूख हड़ताल करनी पड़ रहीं है. हमें मजबूर कर दिया गया है लेकिन प्रशासन तक हमारी बात नहीं पहुंच रही है.
प्रेसिडेंट केजीएमयू, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन बाइमा प्रेसिडेंट नेशनल जनरल सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि, हमारे मुद्दे वही है जो बोला गया था. सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए और हमारे साथियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना हो. हमारे जितने भी बंगाल के डॉक्टर हैं जो भी उनकी डिमांड है वह भी पूरी की जाए.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: खाने में थूकने और गंदगी पर एक्शन की तैयारी, दोषियों पर एक लाख तक का लगेगा जुर्माना