नोएडा: बदमाशों ने ज्वैलर को मारी गोली, लाखों का सोना लूटकर फरार
नोएडा में हथियारों से लैस बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान लूट ली है। बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने लूट लिए हैं।

नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सेक्टर 24 थाना क्षेत्र सेक्टर 12 में एक ज्वैलर को गोली मार दी। ज्वैलर को गोली मारने के बाद बदमाश लाखों रुपये का सोना लूटकर फरार हो गा। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
दरअसल, गुरुवार दोपहर बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए कमल ज्वैलर्स की शॉप में घुस गए। हाथ में तमंचा लिए बदमाश लूटपाट करने लगे। वहां मौजूद ज्वैलर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। वहीं, इस घटना में ज्वैलर गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्वैलर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्वैलर की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर-12 में कमल ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। गुरुवार दोपहर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश कमल ज्वेलर्स पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान में लूटपाट करनी शुरू कर दी। जब दुकान के मालिक नरेश ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















