Corona Positive Case: दुबई जा रहा था शख्स, लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका गया, कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्थानीय प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गया है. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है और यहां पर जिनमें लक्षण पाए जा रहे हैं उनके सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का मामला सामने आया है. यहां के एक युवक ने दुबई (Dubai) जाने से पहले लखनऊ (Lucknow) में जांच कराई थी. युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह जानकारी इलाके में फैल गई जिससे लोगों में डर का माहौल है. जानकारी मिलने पर उप-जिलाधिकारी अंकित शुक्ला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक के परिवार के सदस्यों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए गए.
स्थानीय प्रशासन ने युवक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया है. इसके अलावा उसकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी. यह युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का रहने वाला है.
Source: IOCL





















