अमेठी: : छुट्टी न मिलने पर सिपाही ने इस्तीफे के लिये पत्र लिखा, बेटी के लिये नहीं मिल रहा था अवकाश
अमेठी में एक सिपाही ने इस्तीफा देने के लिये आला अधिकारियों को पत्र लिखा है। अपनी बेटी के इलाज के लिये वह छुट्टी चाहता था लेकिन अधिकारी नहीं मान रहे थे। हालांकि बाद में एसपी ने छुट्टी मंजूर कर दी गई

अमेठी, एबीपी गंगा। जिले के फुरसतगंज थाने में तैनात सिपाही ने बेटी के इलाज के लिए अवकाश न मिलने से दुखी होकर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की बात कही है। पीड़ित सिपाही का कहना है कि दो बार पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद भी उसे छुट्टी नहीं मिली। पत्र में सिपाही ने लिखा है कि उसकी पुत्री अंजली सिंह का प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटी के इलाज के लिए बीते 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए अवकाश की मांग की तो उन्होंने दीपावली के बाद बुलाया था।
जिस पर 28 अक्टूबर को दोबारा एसपी से मिलकर अपनी दिक्कत बताई थी। इसके बाद भी उसे अब तक अवकाश नहीं मिल पाया है। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से बीमार है। पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग का कहना है कि सिपाही की परेशानी को देखते हुए उसे अवकाश दे दिया गया है। अभी सितंबर माह में भी वह अवकाश पर गया था। वर्तमान में अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को देखते हुए महकमे में किसी भी तरह के अवकाश पर रोक लगी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















