UP News: 'जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करना चाहती है बीजेपी', जमीन वापस लिए जाने पर कांग्रेस का रिएक्शन
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौहर अली यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई कुछ जमीनें वापस लेने का फैसला लिया है. जिस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर शिक्षा विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक और झटका दिया है. दरअसल राज्य सरकार ने सपा नेता आजम खान की मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई कुछ जमीनें वापस ले ली है. इस पर आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया. फिलहाल इस पर अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई कुछ जमीनें वापस लेने के मामले में सीएम योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि जिस तरह से मनुवादियों ने नालंदा विश्वविद्यालय को बर्बाद कर दिया, ठीक वैसे ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आजम खान की मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने पर तुली हुई है.
शिक्षा विरोधी मानसिकता की शिकार बीजेपी: शाहनवाज आलम
शाहनवाज आलम ने इस मामले में बोलते हुए योगी सरकार पर शिक्षा विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगा दिया है. उनका कहना है बीजेपी के मंत्री ख़ुद अनपढ़ हैं और दूसरों को भी पढ़ने नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस मुख्यालय की ओर से बयान जारी करते हुए शाहनवाज़ आलम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को हर हफ़्ते एक युनिवर्सिटी बनाने का झांसा दिया था, वहीं 9 साल बीत जाने के बाद भी किसी यूनिवर्सिटी की ईंट भी नहीं रखी गयी.
जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करना चाहती है बीजेपी: शाहनवाज आलम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां विश्वविद्यालय बनाने के वादे किए गए, वहीं बीजेपी ने पहले से स्थापित मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को ही बर्बाद करने का मन बना लिया है. उनका कहना है कि इसके पीछे सिर्फ एक वजह है कि इस विश्वविद्यालय को बनाने वाला सरकार का विरोधी है और कांग्रेसी नेता अज़ीज़ क़ुरैशी ने इसे मान्यता दी थी.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























