इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में उठाया JNU, जामिया और AMU का मुद्दा, BJP सांसद की भाषा पर जताई आपत्ति
Imran Pratapgarhi Speech: कांग्रेस सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बीजेपी सांसद सतीश गौतम की भाषा पर आपत्ति जताई और कहा कि उनकी भाषा बहुत ज्यादा शर्मनाक है.

Imran Pratapgarhi Speech: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर शिक्षण संस्थानों पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्यसभा में देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों जवाहर लाल नेहरू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और जामिया यूनिवर्सिटी के मुद्दे को उठाया और कहा कि सरकार इन संस्थानों को बदनाम करने का जो तरीका इस्तेमाल कर रही है वो बेहद शर्मनाक है.
कांग्रेस सांसद ने जेएनयू में नारेबाजी और मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए सदन में कहा कि "जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोग आते हैं, नारे लगाते हैं और इतने सालों बाद भी पुलिस उनका पता नहीं लगा पाती है. इतने प्रतिष्ठित संस्थान को बदनाम करने के लिए जो तरीका सरकार इस्तेमाल कर रही है वो बेहद शर्मनाक है. एक नकाबपोश महिला भी जिसने लाठी डंडे चलाए थे वो आज तक उसकी पहचान नहीं की जा सकी. दिल्ली पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई हैं.
शैक्षणिक संस्थानों पर लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा- जामिया की लाइब्रेरी में जिस तरह लाठियां बरसाई गईं थी उस दर्द को छात्र अभी तक नहीं भूले हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर वहां के सांसद जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं वो बेहद शर्मनाक है. माननीय मंत्री और वहां की सरकार से मैं पूछना चाहता हूं और ये कहना चाहता हूं कि आप बदलाव के नाम पर जो नई चीज लाने की कोशिश कर रहे हैं ..महोदय आप नदियों को साफ मत करिए, उन्हें बस गंदा नहीं होने दीजिए नदियां अपने आप साफ हो जाएंगी.
इमरान प्रतापगढ़ी ने नई शिक्षा पॉलिसी को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि जिस तरह से गरीब तबके को हाशिए पर धकेला जा रहा है वो बेहद शर्मनाक है. शिक्षा को निजीकरण की तरफ ले जाया जा रहा है वो गलत है. माननीय मंत्री जी इस पर सोचे और इस पर सुधार करने की कोशिश करें. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हाल ही में होली पर्व के सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में आ गई थी, जिसके बाद बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जो होली का विरोध करेगा उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.
संभल मस्जिद की रंगाई-पुताई से जुड़े मामले में HC में आज सुनवाई, ASI को दाखिल करना है ये एफिडेविट
Source: IOCL





















