सेना पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश होंगे या नहीं? कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी न्यायालय का सम्मान करते हुए आज कोर्ट में प्रस्तुत होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट केवल इस केस को खारिज ही नहीं करेगी बल्कि याचिकाकर्ता को दंडित भी करेगी.

भारतीय सेना पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कथित अमर्यादित टिप्पणी मामले पर आज 15 जुलाई को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस दौरान राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश होंगे या नहीं इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा कानून का सम्मान किया है. अदालत का सम्मान करते हुए वो आज कोर्ट में आएंगे और कोर्ट इस मामले को खारिज कर देगी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा कानून और न्यायालय का सम्मान करता है. जो केस हुआ है, उसमें कोई तथ्य नहीं है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि न्यायालय का सम्मान करते हुए राहुल गांधी आएंगे और कोर्ट में प्रस्तुत होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट केवल इस केस को खारिज ही नहीं करेगी बल्कि ऐसे याचिकाकर्ताओं को दंडित करेगा ताकि न्यायालय का समय बर्बाद होने से बच सके.
वहीं भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा, 'राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं. वह एक के बाद एक बयान देते रहते हैं, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है. लेकिन वह सबक सीखने को तैयार नहीं हैं. वह पहले भी दोषी रहे हैं. लेकिन राहुल सुनते नहीं हैं. वह लगातार ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे जनभावनाएं आहत होती हैं. उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए.'
आज एमपी एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई
राहुल गांधी की सेना पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में कोर्ट अदालत ने 11 फरवरी 2025 को राहुल गांधी को अभियुक्त घोषित किया था. 24 मार्च 2025 को कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया. लेकिन, राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद से पांच सुनवाई हो चुकी हैं, जिनमें वो हमेशा अनुपस्थित रहे हैं. आज छठी बार इस केस में सुनवाई होनी है.
बता दें इस मामले में पूर्व सैनिक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल कर उन पर सेना की छवि धूमिल करने के आरोप लगाया है. उदय शंकर ने कहा कि 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसंबर को हंसते हुए बयान दिया कि चीनी सेना भारतीय जवानों को पीट रही है और ये सच्चाई है.
उदय शंकर ने कांग्रेस सांसद के इस बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि इससे उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. एक रिटायर्ड फौजी के तौर पर जो सम्मान उन्हें मिलता था वो घट गया. यह केवल उनकी नहीं पूरी भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर चोट है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















