यूपी में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप, इन इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द रहने का पूर्वानुमान है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में घने कोहरे, शीतलहर और ठंड की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग स्थानों पर मौसम सर्द रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. लखनऊ हवाई अड्डे पर राज्य का सबसे कम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुल्तानपुर में सबसे अधिक 22.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द रहने का पूर्वानुमान है. विभाग ने सूचित किया है कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के साथ ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
पश्चिमी यूपी में 2-6 जनवरी तक बूंदा-बांदी- मौसम विभाग
उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली के सफदरजंग में भी आज न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में नए साल की सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी (दृश्यता) भी काफी कम थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम औसत तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एक दिन पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी में 2-6 जनवरी तक बूंदा-बांदी होगी. 4-5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में ओले भी गिर सकते हैं. दिल्ली में 3, 4, 5 जनवरी को बारिश होगी. 4-5 जनवरी तक तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
नए साल के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात
अयोध्या: नए साल पर रामलला ने धारण किए इस रंग के वस्त्र, लगाया गया 56 भोग
Source: IOCL





















