समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को CM योगी की सौगात, मानदेय में जबरदस्त वृद्धि
UP News: समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति छात्रावासों के साथ अधीक्षकों, प्रबंधकों और पुस्तकालयाध्यक्ष के मानदेय में 7 गुना की वृद्धि की है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

Social Welfare Department News: उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग ने बीते दिन गुरुवार को अनुसूचित जाति छात्रावासों और पुस्तकालयों में कार्यरत अधीक्षकों, प्रबंधकों, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी के साथ साथ सफाईकर्मियों के मानदेय में 7 गुना वृद्धि की है. श्रम विभाग की तरफ से निर्धारित की गई व्यवस्था के मुताबिक इन्हें अब मानदेय दिया जाएगा.
अभी तक अधीक्षक और प्रबंधक को 3 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाता था. लेकिन अब इसमें अब 4 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद इनका मासिक मानदेय 12661 हो चुका है. ठीक इसी तरह पुस्तकालय अध्यक्ष को अभी तक 2 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता था, जिसे अब 6 गुना बढ़ाकर इसे 12661 कर दिया है. ऐसे ही रसोइयां का भी तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये मासिक मानदेय कर दिया गया है.
सफाईकर्मियों के मानदेय में भी इजाफा
समाज कल्याण विभाग में सफाई कर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को जिन्हें अभी तक मात्र 1500 रुपये मानदेय दिया जाता था, उन्हें अब 10 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा. यानी की इन सभी के मानदेय में सात गुना की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में ये अहम कदम उठाया है. सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनका मनोबल बढ़ेगा.
उत्तर प्रदेश में कलाकारों के लिए भी अच्छी खबर है. सरकार का संस्कृति विभाग उनके लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही वृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि को भी 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार किए जाने का भी फैसला लिया गया है. ये निर्णय प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बीते दिन गुरुवार को दी. इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन भवन में वाद्य यंत्रों की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और शासकीय धन का दुरुपयोग रोकने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- बहावलपुर में आतंकियों के जनाजे का जिक्र कर सीएम योगी ने बोला बड़ा हमला, कहा- पाक सेना के लोग...
Source: IOCL























