'विकसित भारत की बुनियाद एजुकेशन से बनेगी', CM योगी ने शिक्षा पर रखे अपने विचार
UP News: शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुनिया के सबसे बड़े स्कूल सिटी मॉन्टेसरी में शिक्षक धन्यावाद समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के महत्व पर अपनी बात रखी.

CM Yogi News: मुख्यमंत्री शनिवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपर्स और जेईई मेन में सफल छात्रों को सम्मानित किया. शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना पैदा करना होना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि जब तक शिक्षा को नैतिकता, संस्कार और राष्ट्रीय मूल्यों से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक विकसित भारत की नींव नहीं रखी जा सकती.
विकसित भारत की बुनियाद शिक्षा से ही बनेगी- सीएम योगी
योगी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो सपना देशवासियों को दिया है, उसकी बुनियाद शिक्षा से ही बनेगी. शिक्षक ही वो स्तंभ हैं, जो ऐसी पीढ़ी को गढ़ते हैं, जो देश के लिए उपयोगी और समाज के लिए प्रेरणादायक बन सके.”
सीएम योगी ने CMS के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी के समर्पण को याद करते हुए कहा कि 70 साल पहले जब उनके पास कोई संसाधन नहीं था, तब भी उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना देखा और उसे हकीकत में बदल दिया. आज CMS में हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं और हर छात्र को मंच मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हर छात्र मेरिट में नहीं आ सकता, लेकिन खेल, कला, सेवा या अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना सकता है.
शिक्षा से जोड़ी जाए देशभक्ति और नैतिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जरिए युवा वर्ग पर देशविरोधी विचारों का असर हो रहा है. जब युवाओं में देश के प्रति सम्मान की भावना कम होती है, तो गलत सोच घर कर जाती है. ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्हें सिर्फ किताबें नहीं पढ़ानी हैं, बल्कि छात्रों के भीतर नैतिकता और देशभक्ति के बीज भी बोने हैं.
उन्होंने कहा, “नेशन फर्स्ट केवल सेना या सरकार का काम नहीं है, यह हर शिक्षक, छात्र और नागरिक का मंत्र होना चाहिए.” कार्यक्रम में बच्चों ने ‘आदि योगी’ नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जिसकी मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नई पीढ़ी को अपने इतिहास और परंपराओं से जोड़ती हैं. उन्होंने कहा कि भारत की पौराणिक कथाएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की सीख भी देती हैं. समारोह में CMS संस्थापिका डॉ. भारती गांधी, प्रबंधक प्रो. गीता गांधी, प्रेसिडेंट डॉ. रोजर किंगडम, कोषाध्यक्ष विनय गांधी, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं.
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) को दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है, जहां एक लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसकी स्थापना 1959 में डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने की थी. यह स्कूल शिक्षा में नैतिकता, विश्व शांति और वैश्विक नागरिकता पर विशेष ध्यान देता है. मुख्यमंत्री योगी का यह संदेश इसी सोच के साथ मेल खाता है कि शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम न होकर, राष्ट्र निर्माण का जरिया बननी चाहिए.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के समय हुआ था बेटी का जन्म, अब मां-बाप ने बिटिया का नाम रखा सिंदूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























