22 नवंबर को सोनभद्र का दौरा करेंगे CM योगी, 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सोनभद्र जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि 22 नवंबर को मुख्यमंत्री जी के आने का प्रोग्राम तय हुआ है. वो 3200 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिल्यान्यास करेंगे.

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को सोनभद्र आना प्रस्तावित है. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्योरपुर विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करेंगे. जबकि, जिले को मुख्यमंत्री लगभग 32सौ करोड़ रुपये की 14 पेयजल परियोजनाओं की सौगात देंगे.
14 परियोजनाओं का करेंगे शिल्यान्यास सोनभद्र जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि 22 नवंबर को मुख्यमंत्री जी के आने का प्रोग्राम तय हुआ है. वो 32सौ करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिल्यान्यास करेंगे. इस परियोजना के माध्यम से हर घर नल योजना के अंतर्गत पेयजल पहुचाने का काम किया जाएगा. वहीं, विधान परिषद स्नातक चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के उल्लंघन के सवाल पर सांसद ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.
पूरी की जा रही हैं तैयारियां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम चतरा ब्लॉक के करमाव ग्राम पंचायत में धंधरौल बांध के पास होगा. इसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी एस राज लिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव लगातार गंगरेल बांध के पास कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड मंच और सड़क निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर चंद्रावल बांध के बगल में स्थित जमीन के समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
जिले को कुछ नया तोहफा भी दे सकते हैं सीएम मुख्यमंत्री जिले में प्रस्तावित 32सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 14 पेयजल परियोजना के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास करेंगे साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से बात भी कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी ने मौके पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से बात की. जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत निगम जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को विभागीय स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया है. लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जिले को कुछ नया तोहफा भी दे सकते हैं.
हर घर नल योजना के तहत पहुंचाया जाएगा पेयजल मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि 22 नवंबर को को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का प्रोग्राम तय हुआ है. वो 32सौ करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिल्यान्यास करेंगे. इस परियोजना के माध्यम से हर घर नल योजना के अंतर्गत पेयजल पहुंचाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP: सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें अधिकारी, सीएम कार्यालय से होगी निगरानी
UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली की वजह से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















