Budget 2026: क्या Gig Workers को मिलेगी Income Security और Instant Support? | Paisa Live
जैसे-जैसे Budget 2026 नज़दीक आ रहा है, India की तेज़ी से फैलती Gig Economy से जुड़े लाखों workers की उम्मीदें भी नई ऊँचाइयों पर पहुँच रही हैं।
Delivery partners, cab drivers, freelancers और platform-based professionals आज देश की digital economy की मज़बूत रीढ़ बन चुके हैं। Online platforms ने रोज़गार के नए अवसर दिए हैं, लेकिन इसके साथ ही अनिश्चितता भी लाई है।
काम भले ही flexible हो, पर income स्थिर नहीं है और किसी भी तरह की guarantee नहीं मिलती।
Gig workers सबसे ज़्यादा मौसम और महंगाई के असर में रहते हैं। Heatwave, बाढ़, तेज़ बारिश या extreme weather की वजह से अगर एक दिन का काम रुक जाए, तो उस दिन की कमाई सीधे zero हो जाती है।
मौजूदा welfare और insurance systems ज़्यादातर नुकसान होने के बाद मदद करते हैं, जबकि gig workers को ज़रूरत होती है real-time support और income protection की, ताकि मुश्किल हालात में उनका रोज़मर्रा का जीवन प्रभावित न हो।
युवा freelancers और platform professionals अपने career growth के लिए खुद skills, online courses और certifications में निवेश करते हैं।
ऐसे में Budget 2026 से उम्मीद है कि सरकार tax राहत, सस्ते education loans, affordable upskilling programs और सुरक्षित digital credit systems पर खास ध्यान देगी। अगर Budget ने gig economy को लेकर दूरदर्शी और व्यावहारिक कदम उठाए, तो gig workers सिर्फ़ काम करने वाले नहीं रहेंगे, बल्कि एक सुरक्षित, स्थिर और सम्मानजनक भविष्य भी बना पाएंगे।





























