एक्सप्लोरर

गोरखपुर को CM योगी ने दी करोड़ों रुपये की सौगात, गरीब परिवारों को मिलेगा बहुत फायदा

Gorakhpur News: गोरखपुर के खोराबार में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल्याण मंडप, खोराबार म‍ेडिसिटी समेत 102.71 करोड़ की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

CM Yogi Visit Gorakhpur: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के लोगों को खोराबार मेडिसिटी समेत अनेक योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्‍होंने गरीब परिवार की बेटियों और बेटों की शादी के लिए गोरखपुर के पहले कल्‍याण मंडपम का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि शहर में ऐसे 7 कल्‍याण मंडपम बनाए जाएंगे. पूरे प्रदेश में कल्‍याण मंडपम हर जिले में बनेंगे. इन कल्‍याण मंडपम को गरीब व मध्‍यम वर्गीय परिवारों को महज 11 हजार रुपये में उपलब्‍ध कराया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि अधिक शुल्‍क लेकर नगर निगम इसे कामर्शियल यूज के लिए भी दे सकेगा. इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि शहर के विकास को ध्‍यान में रखते हुए अनेक परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. शहर से निकलने वाले दूषित पानी को भी साफ कर सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाएगा. उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्‍लास्टिक का उपयोग बंद कर शहर और प्रदेश को प्रदूषण मुक्‍त बनाने में सहयोग करें.

गोरखपुर के खोराबार में गुरुवार 13 फरवरी को अपराह्न 3 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल्याण मंडप, खोराबार म‍ेडिसिटी समेत 102.71 करोड़ की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्‍होंने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के सैम्पल फ्लैटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री 100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और 21.60 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

उन्‍होंने 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले कल्‍याण मंडपम में मल्टीपरपज हाल के अलावा आठ कमरे गेस्ट रूम पार्किंग कॉन्फ्रेंस हॉल का निरीक्षण भी किया. खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना 6.63 एकड़ में फैली हुई है. प्राधिकरण इसे 91.56 करोड रुपये से प्राधिकरण इसे तैयार कर रहा है. इसमें 14 मंजिला टावर बनाया जा रहा है. इसमें 420 मिनी एमआईजी फ्लैट निर्माणाधीन हैं. प्रत्येक फ्लैट की कीमत 28.58 लाख रुपये होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्‍होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा था कि अमीर परिवार के लोगों के बच्‍चों की शादी तो हो जाती है. गरीब परिवार की बे‍टियों और बेओं की शादी के लिए भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अच्छा कार्यक्रम भी उसके साथ जोड़कर के बहुत-बहुत तरीके से उसको आगे बढ़ाया जा सकता है. वे विश्वास के साथ कह सकते है कि अगले कुछ महीनों के अंदर गोरखपुर महानगर में 7 कल्याण मंडपम बनाकर के तैयार हो जाएंगे और हर मांगलिक व सार्वजनिक कार्यक्रम को वहां पर संपादित करने में फिर मदद मिलेगी.

 पशुओं का शवदाह गृह भी बनकर तैयार हो गया- सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ऐसे ही विकास की बाकी अन्य योजनाएं भी हैं. सड़क और नाली है. स्मार्ट सिटी से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं हैं. इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही पशुओं का शवदाह गृह भी बनकर तैयार हो गया है. नगर निगम के कर्मचारियों को पता नहीं चल पाता था कि कोई जानवर मर गया है. मोहल्‍ले के लोग परेशान रहते थे. अब तो इस समस्या का समाधान होगा तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज हो रहा है. अब कोई पशु कहीं मर जाएगा, तो उसको तत्काल पशु शवदाह गृह तक पहुंचा कर एक निश्चित समय सीमा के अंदर उसका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हो चुका होगा. कहीं बदबू भी नहीं होगी और लोगों को भी परेशानी नहीं होगी.

ऐसे विकास की अन्य तमाम योजनाओं को आज यहां पर नगर निगम के द्वारा आगे बढ़ने का काम किया गया, जिसमें यह सभी कार्यक्रम हैं. खास तौर पर जो कार्य हम लोगों ने यहां पर डूडा के माध्यम से बेसहारा गोवंश के लिए किया गया है, पेयजल, मलिन बस्तियों के विकास और नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत जो पशु शवदाह गृह का उद्घाटन का कार्यक्रम हो रहा है. यह सभी कार्यक्रम आज यहां पर संपन्न हो रहे हैं. 

गोरखपुर महानगर को जल जमाव से मिलेगी मुक्ति

इसके अलावा गोरखपुर की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए जैसे घंटाघर है. घंटाघर के आसपास के सुंदरीकरण करने के लिए भी एक करोड़ रुपये की लागत शेष कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. घंटाघर के बगल में बंधू सिंह पार्क में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग के कार्यक्रम को नगर निगम युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रहा है. महानगर के अलग-अलग स्थान पर पार्कों के विकास के लिए कार्यक्रम हो रहे हैं. मल्टीलेवल पार्किंग बन रही है. सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य हो रहे हैं. गोड़धोइया नाला की सफाई से रामगढ़ ताल की परियोजना को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ-साथ गोरखपुर महानगर को जल जमाव से मुक्ति के लिए भी एक बेहतर माध्यम हम लोग देने में सफल होंगे.

यह सभी कार्य आज प्रभावी ढंग से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज इस मंच पर कुछ अन्य कार्यक्रमों को भी नगर निगम ने आगे बढ़ाया है. इसके लिए धन्यवाद दूंगा नगर निगम को खासतौर पर जो यहां पर एक कॉमिक स्वच्छता पर एक कॉमिक का विमोचन का कार्यक्रम इस मंच ने यहां पर किया. वे सबसे अपील करते हैं क‍ि 40 वर्ष में गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंदगी के कारण होने वाली मौतों को देखा है और उसे समय यहां के नौनिहालों को कल के काल में समाते हुए भी देखा है.

यह गंदगी इसका कारण था जहां-तहां कूड़ा फेंक देना. जहां-तहां गंदगी कर देना. तालाबों को पाट देना. नालियों को चोक कर देना. परिणाम क्या हुआ था. परिणाम हुआ था कि यहां पर इंसेफेलाइटिस से बड़े पैमाने पर मौतें होती थी. जैसे ही स्वच्छता के प्रति आग्रही गोरखपुरवासी बने, वैसे ही इंसेफेलाइटिस भी समाप्त होती गई और आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता इंसेफेलाइटिस नहीं है. इसलिए नहीं है क्योंकि स्वच्छता को हमने प्राथमिकता दी.

हमें स्वच्छता को प्राथमिकता देनी ही होगी- सीएम योगी

 स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के द्वारा किए गए परिणाम आज सामने आए हैं और इसीलिए मैं महानगर वासियों से वे अपील करते हैं कि सभी मिल करके प्रयास करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का वे कतई प्रयोग नहीं करेंगे. प्लास्टिक की पॉलीथिन, प्लास्टिक के बैग, प्लास्टिक से बने कप-गिलास, प्लेट-चम्मच इनका उपयोग नहीं करेंगे. हमें स्वच्छता को प्राथमिकता देनी ही होगी. स्वच्छता को हम प्राथमिकता देंगे. वह कार्यक्रम आगे बढ़ेगा और आज इससे संबंधित एक कॉमिक का विमोचन यहां पर हुआ है. हर स्कूल में बच्चों को इसको वितरित करने की व्यवस्था इसके साथ जोड़ने का कार्य नगर निगम करेगा. इस विश्वास के साथ आज यहां पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी और मित्रों को यहां पर सम्मानित करने का काम भी किया गया. उन्हें अलग-अलग स्कीम के साथ जो सफाई कर्मचारी जिस स्कीम का हकदार था, उसे स्कीम के साथ जोड़ने का कार्य हुआ है. मंच पर अभी उस कार्य को भी संपन्न किया गया और इसके साथ ही यहां की विकास की अनेक योजनाओं को भी हम लोगों ने आगे बढ़ाया है.

गरीबों के लिए ईडब्ल्यूएस की आवास बन रहे
 
सीएम योगी ने कहा बहन और भाइयों हम लोग जहां खड़े हैं यहां खोराबार की ब्रिटिश स्थिति योजना की टाउनशिप है. अलग-अलग प्रकार के आवास यहां बन रहे हैं. गरीबों के लिए ईडब्ल्यूएस की आवास बन रहे हैं. मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एमआईजी बना रहे हैं. एचआईजी के कुछ फ्लैट बन रहे हैं. प्लॉट भी उपलब्ध करवाए गए हैं. जिस उद्देश्य के साथ कार्यक्रम आगे बढ़े हैं. अभी मैंने देखा है कि एक आवास में दो बेडरूम है. एक डाइनिंग हाल है. एक किचन है. लैट्रिन-बाथरूम है. इस फ्लैट की लागत 28 लाख रुपये आ रही है. ऐसे ही एलआईजी के मकान यहां पर बना रहे हैं. उसकी लागत भी लगभग 16 लाख के आसपास पड़ रही है. ईडब्ल्यूएस के मकान की कीमत भी उसी प्रकार से ऊंची बिल्डिंग होगी, तो उसके दाम वैसे ही कम होते हुए जाएंगे. इस योजना का लाभ गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग उठा सकें. इससे गोरखपुर विकास प्राधिकरण इस योजना को यहां पर आगे बढ़ाने का काम किया है.
 
उन्हें बताते हुए प्रसन्नता है कि दो बेडरूम से जुड़े हुए जितने भी आवास हैं, वे सभी बुक हो चुके हैं. लोग खरीद रहे हैं. मेडिसिटी से जुड़े हुए कुछ प्रोजेक्ट में भी तेजी के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. जिससे हर व्यक्ति के पास अपने सिर को ढकने के लिए एक आवास अनिवार्य रूप से हो और इसीलिए मेरी आप सबसे अपील होगी कि एक तरफ गोरखपुर का विकास के नित्य नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है. हमारी भी जिम्‍मेदारी होनी चाहिए कि विकास के अभियान के साथ हम भी सहभागी बन सकें. स्वच्छता के नए मानक को आगे बढ़ा सकें. लिक्विड वेस्ट का मैनेजमेंट कैसे होना चाहिए. आपको अगर देखना है नगर निगम का वह प्रोजेक्ट देखिए, जहां पर प्राकृतिक पद्धति के माध्यम से पहले जो जल एकदम काला है, लेकिन कुछ प्रक्रिया के साथ गुजारने के बाद आप देखेंगे जब अंतिम छोर तक पानी पहुंचता है, एकदम क्लीन हो जाता है.

राप्‍ती नदी में नहीं गिरेगा गंदा पानी

यानी अब राप्‍ती नदी में सिटी के ड्रेनेज का गंदा पानी नहीं गिरेगा. सीवर का पानी नहीं गिरेगा. बल्कि उसकी प्रक्रिया होने के बाद एक क्लीन वाटर में बदल करके खेती-बाड़ी के लिए उपयोगी हो सकता है. ऐसे सिटी के अंदर बहुत सारे अन्य कार्यक्रम चल रहे हैं. विकास के बड़े-बड़े प्रयोग प्रोजेक्ट बना रहे हैं. यह मेडिसिटी इस दिशा में जिन लोगों के पास अभी आवास नहीं उपलब्ध हो पाया है, उनको भी सम्‍मानजनक ढंग से एक आवास मिल सके, इस विश्वास के साथ आज यहां पर जो कल्याण मंडपम का उद्घाटन हुआ है, वे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह एक लोकप्रिय प्रोजेक्ट है. पूरे प्रदेश के अंदर इस प्रकार के कल्‍याण मंडपम जिलों में बनाए जाएंगे.  कल्याण मंडपम आज हम लोगों ने महानगर वासियों को उपलब्ध करवाया है. वे विकास की इन 103 करोड़ की परियोजनाओं के लिए गोरखपुर के नागरिकों को बधाई देता हूं. 

मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार, सांस लेना भी मुश्किल

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

दफ्तरों का समय बदला, 50 फीसदी स्टाफ को WFH, गुरुग्राम में लागू किया गया GRAP 4
दफ्तरों का समय बदला, 50 फीसदी स्टाफ को WFH, गुरुग्राम में लागू किया गया GRAP 4
MiG-29, Yak-130 से F-7 तक... बांग्लादेश की सेना के पास हैं कौन से हथियार, जानें सब कुछ
MiG-29, Yak-130 से F-7 तक... बांग्लादेश की सेना के पास हैं कौन से हथियार, जानें सब कुछ
इस साल 1400 करोड़ कमाने वाली मलयालम की 10 फिल्में, पहले नंबर वाली ने तो बवाल काट दिया
इस साल 1400 करोड़ कमाने वाली मलयालम की 10 फिल्में, पहले नंबर वाली ने तो बवाल काट दिया
तीसरे एशेज टेस्ट के बाद इतनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल, बुरे हाल में टीम इंडिया; जानें ताजा अपडेट
तीसरे एशेज टेस्ट के बाद इतनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल, बुरे हाल में टीम इंडिया

वीडियोज

Sandeep Chaudhary: टूटेगी अरावली की दीवार, किसके दावे पर करें ऐतबार! | Aravali Hills News
Sa Re Ga Ma Pa | India Tour 2025 | Singer to Composer | Sunidhi Chauhan | Coke Studio,Journey & more
Hijab Controversy: Nitish के हिजाब विवाद पर JDU प्रवक्ता Naval Sharma ने बताई अंदर की सच्चाई! |Bihar
Hijab Controversy: हिजाब हटाकर बुरे फंसे Cm Nitish Kumar? | Nusrat Praveen | Bihar | BJP | ABP News
Hijab Controversy: JDU प्रवक्ता ने ऐसा क्या कहा एंकर ने कर दी बोलती बंद! | Nusrat Praveen | Nitish

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
दफ्तरों का समय बदला, 50 फीसदी स्टाफ को WFH, गुरुग्राम में लागू किया गया GRAP 4
दफ्तरों का समय बदला, 50 फीसदी स्टाफ को WFH, गुरुग्राम में लागू किया गया GRAP 4
MiG-29, Yak-130 से F-7 तक... बांग्लादेश की सेना के पास हैं कौन से हथियार, जानें सब कुछ
MiG-29, Yak-130 से F-7 तक... बांग्लादेश की सेना के पास हैं कौन से हथियार, जानें सब कुछ
इस साल 1400 करोड़ कमाने वाली मलयालम की 10 फिल्में, पहले नंबर वाली ने तो बवाल काट दिया
इस साल 1400 करोड़ कमाने वाली मलयालम की 10 फिल्में, पहले नंबर वाली ने तो बवाल काट दिया
तीसरे एशेज टेस्ट के बाद इतनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल, बुरे हाल में टीम इंडिया; जानें ताजा अपडेट
तीसरे एशेज टेस्ट के बाद इतनी बदली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल, बुरे हाल में टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मास शूटिंग, बार में घुसकर लोगों को गोलियों से भूना, कम से कम 9 की मौत
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मास शूटिंग, बार में घुसकर लोगों को गोलियों से भूना, कम से कम 9 की मौत
पैगंबर मोहम्मद का उपदेश सुना हाई कोर्ट ने वकील को दी राहत, 19 साल बाद मिला न्याय; जानें पूरा मामला
पैगंबर मोहम्मद का उपदेश सुना HC ने वकील को दी राहत, 19 साल बाद मिला न्याय; जानें पूरा मामला
Video: रैंप वॉक करते हुए गिरी पापा की परी, खड़े होकर ऑडियंस करने लगी हूटिंग- वीडियो हो रहा वायरल
रैंप वॉक करते हुए गिरी पापा की परी, खड़े होकर ऑडियंस करने लगी हूटिंग- वीडियो हो रहा वायरल
Blue Turmeric: प्रियंका गांधी रोज खाती हैं नीली हल्दी, आप भी जान लीजिए इसके फायदे
प्रियंका गांधी रोज खाती हैं नीली हल्दी, आप भी जान लीजिए इसके फायदे
Embed widget