UP News: मऊ हादसे में 6 की मौत, 23 घायल, अस्पताल में इलाज जारी, सीएम योगी जताया दुख, मुआवजे का एलान
मऊ में शुक्रवार को दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में कुल 23 लोग घायल हैं. अभी मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार को एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें दबकर 6 लोगों की मौत हो गई है और इस हादसे में 23 लोगों के घायल होने की सूचना है. मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 बच्चे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने जनपद मऊ में दीवार गिरने की दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.'
घायलों के उपचार के लिए निर्देश
कार्यालय द्वारा बताया गया, 'महाराज जी ने सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु भी निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.' शुक्रवार को ये हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ है. इस हादसे के दौरान वहां हल्दी की रस्म चल रही थी. तब घटना स्थल पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
इसी दौरान निर्माणाधीन दीवार गिर गई और उसमें लोग दब गए. बताया जाता है कि दीवार करीब 10 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी थी. हादसे की सूचना मिलते ही प्रसाशन घटना स्थल पर पहुंच गया. इसके बाद बुलडोजर बुलाई गई और मलवे को हटाया गया. करीब एक घटं तक चले रेस्क्यू के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों का इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ लोगों को PGI आजमगढ़ रेफर किया गया है.