यूपी के स्टांप विभाग में 114 कर्मियों के ट्रांसफर पर सीएम योगी ने लगाई रोक, दिए गए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्टांप विभाग हुए ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं सीएम ने इस संदर्भ में जांच के आदेश दिए हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्टाम्प विभाग के सभी निबंधकों और उप निबंधकों के स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
एक आदेश में कहा गया है कि महानिरीक्षक निबन्धन, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं०-2011(1-9)/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा कुल 58 उपनिबन्धकगण, पत्र सं०-2013/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा एक उप निबन्धक का स्थानान्तरण किया गया तथा पत्र सं०-2012 (1-10)/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा कुल 29 नव प्रोन्नत उप निबन्धकगण को नवीन तैनाती प्रदान की गई.
अग्रिम आदेशों तक रोके गए स्थानांतरण
आदेश में कहा गया है कि महानिरीक्षक निबन्धन, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं०-2018/शि०का०लख०/2025 दिनांक 14.06.2025 द्वारा जिला अधिष्ठान के कुल 114 कनिष्ठ सहायक निबन्धन का स्थानान्तरण किया गया है.
प्रमुख सचिव अमित गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित कार्यालय ज्ञाप में कहा गया है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त तात्कालिक प्रभाव से उपर्युक्त सभी स्थानान्तरण/तैनाती आदेशों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है.
क्या बोले मंत्री
इस सदंर्भ में स्टांप पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि सीएम हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं लेकिन नीचे के अधिकारियों ने बिना सहमति के तबादले कर दिए. कुछ ऐसे लोगों को बड़े जिलों में भेज दिया गया जिन पर शिकायते हैं. 12वीं पास बाबू को रजिस्ट्रार बना दिया गया. अधिकारी चाहे जितना बड़ा हो, वह बचेगा नहीं. स्टांप में आयुक्त के माध्यम से तबादले हुए जिनमें कुछ गड़बड़ियां पाईं गईं जिसके बाद इसे रोक दिया गया.
जायसवाल ने सब रजिस्टार के ट्रांसफर पर बड़ी अनिमियता का आरोप लगाते हुए कहा 12वीं पास बाबू को सब रजिस्टार बना कर बड़े-बड़े जिलो में भेजा गया था. जब ये तबादला लिस्ट सामने आई, तब पूरा प्रकरण सामने आया. उन अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया जिनके खिलाफ शिकायत मिली थी और उनकी जांच चल रही है. सब रजिस्टार का तबादला आयुक्त स्तर पर होता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
टॉप हेडलाइंस

