Uttarakhand News: उत्तराखंड के हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर हो रहा है विचार, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात
CM Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर गांव में ‘मिनी स्टेडियम’ बनाने पर विचार कर कर रही है. सीएम ने कहा कि इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कहा कि हर गांव में ‘ओपन जिम’ स्थापित करने के लिए 'स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड' नाम की योजना शुरू करने के बाद अब हर गांव में ‘मिनी स्टेडियम’ (Mini Stadium) बनाने पर विचार किया जा रहा है. देहरादून (Deharadun) के पास कालसी क्षेत्र (Kalsi) में पजिटीलानी में ‘मिनी स्टेडियम’ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक गांव में ‘मिनी स्टेडियम’ बनाने पर विचार कर रही है.
उत्तराखंड के हर गांव में 'मिनी स्टेडियम'
सीएम धामी ने विश्वास दिलाया कि मौजूदा संसाधनों के साथ ही उत्तराखंड में सभी विकास कार्य पूर्ण किए जाएंगे. उनकी सरकार ने प्रत्येक गांव में एक ‘ओपन जिम’ बनाने के लिए 'स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड' नाम से एक योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत कई जगहों के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित नई खेल नीति में यह व्यवस्था की गयी है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन की कमी न हो और वह अपनी प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़े.
प्रदेश में खेलों को मिलेगा बढ़ावा
जीवन में खेल के महत्व को समझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “ खेल हमारे जीवन की उदासी और नीरसता को दूर कर देता है.” उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह खेलों में भाग लेते रहे हैं और आज भी खेल और खिलाड़ियों से जुड़े कार्यक्रमों में जाने से खुद को रोक नहीं पाते.
ये भी पढ़ें-
चाचा शिवपाल को अखिलेश यादव ने दिया एक और बड़ा झटका, क्या दोनों की राहें हो गई जुदा?
Source: IOCL





















