गोंडा में बीजेपी नेता और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल, जानें- पूरा मामला
गोंडा में बीते 3 मार्च को थाना देहात में तैनात उपनिरीक्षक और बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. उसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बीते 3 मार्च का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो थाना कोतवाली देहात परिसर में बीजेपी के जिलाअध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी और उप निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी एक दूसरे को गाली देते, धक्का-मुक्की और धमकी देते नजर आ रहे हैं.
टकरा गई थी गाड़ी दरअसल, बीते 3 मार्च को थाना देहात में तैनात उपनिरीक्षक और बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. उसके बाद दोनों के बीच विवाद होता देख उपनिरीक्षक क्षेत्रीय मंत्री को थाना कोतवाली देहात लेकर गए थे. इसकी जानकारी जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को हुई तो गोंडा के बीजेपी जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी और अन्य लोग पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया था. पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी.
ये भी पढ़ें:
कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 10 बीघा गेहूं की फसल को किया नष्ट, बोले- खा लेंगे जहर
CM योगी का दावा- यूपी में संगठित अपराध पूरी तरह खत्म, प्रशासन को दी गई खुली छूट
Source: IOCL























