Chitrakoot: जुमे की नमाज के बाद हिंसा पर मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, विपक्ष को लेकर कही ये बात
Uttar Pradesh minister Sanjay Nishad ने कहा, पिछली सरकारें एक विशेष वर्ग के लोगों के दिमाग में जहर घोलती थीं. मुसलमानों में कितनी गरीबी है. कमेटी कहती है पिछली सरकारों ने उन्हें गरीब बना कर रखा.

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हुए बवाल पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) धाम मंडल प्रभारी मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि, सिवाय इन मुद्दों के अलावा विपक्ष के पास कोई काम नहीं रह गया है. सपा सरकार उन्माद फैलाने पर चल रही थी. पिछली सरकारें नौजवानों और एक विशेष वर्ग के लोगों के दिमाग में जहर घोलती थीं. मुसलमानों में कितनी गरीबी है. कमेटी कहती है कि पिछली सरकारों ने उन्हें गरीब बना कर रखा था.
बीजेपी बिना भेदभाव के काम कर रही-संजय निषाद
चित्रकूट में मंत्री संजय निषाद ने कहा, उनको गरीब इसलिए रखा गया ताकि वे गरीब रहेंगे तो नेताओं के चुंगल में रहेंगे. आज मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए कि वे सभी को अनाज, मकान और इलाज दे रहे हैं. बीजेपी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है. मोदी और योगी जी को जनता स्वीकार कर रही है इसलिए इससे कुछ लोग घबराए हुए हैं.
पिछली सरकारों ने अधिकारियों से गलत काम कराए-संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा कि, बुंदेलखंड ऐतिहासिक धरती है. देश की आजादी में इसकी बड़ी भूमिका रही है. मुझे यहां का प्रभारी मंत्री बनाया गया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. पिछली सरकारों ने 70 साल से ऐसी नीतियां बनाईं जिससे देश में गरीबी बढ़ती गई. मोदी, योगी और अमित शाह ऐसी नीतियां धरातल पर लाए हैं जिससे गरीबी कम हो रही है. पिछली सरकारों ने अधिकारियों को छूट दे रखा था और उनसे गलत काम करवाए.
Source: IOCL





















