देहरादून: कोस्टगॉर्ड भर्ती केंद्र का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इसके बनने से तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा।

देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल भर्ती केंद्र का कुआंवाला में शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सैनिक धाम के रूप में विकसित हो रहा है। सीएम ने कहा कि डेढ़ साल में यह इमारत बनकर तैयार होगी। भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रति छह माह में करीब 40000 युवा यहां भर्ती के लिए आएंगे। जिसमें से डेढ़ से दो हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा
कुआँवाला में @IndiaCoastGuard के डीजी राजेंद्र सिंह जी के साथ कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया। यह देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र है जिससे उत्तराखंड के युवाओं को कोस्टगार्ड में सेवा देने के प्रचुर अवसर मिलेंगे। यूपी, हरियाणा, हिमाचल के युवाओं को भी इससे लाभ मिलेगा pic.twitter.com/wBh7dbkX7D
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 28, 2019
हाल ही में डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का अनुमति पत्र सौंपा था। सेंटर के लिए केंद्र से 17 करोड़ रुपये भूमि और 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति हुए हैं।

भर्ती केंद्र का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। लगभग डेढ़ साल में यह भर्ती केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा।
उत्तराखण्ड में देश के लिए बलिदान होने की लम्बी परंपरा रही है। यहां औसतन हर परिवार में एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए समर्पित है।

देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने का जज्बा, यहां के हर युवा को सेना में भर्ती होने को प्रेरित करता है। उत्तराखण्ड के युवाओं के इसी जज्बे को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को सैन्यधाम बनाए जाने की बात कही थी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























