Kedarnath Yatra 2023: मजदूरों की दो महीने की मेहनत के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग तैयार, यात्रा तैयारियां हुई तेज
Kedarnath Dham: मजदूरों ने 15 फीट से भी बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया है. यह ग्लेश्यिर 50 मीटर से लंबे हैं और यात्रा के शुरूआती चरणों में इन ग्लेशियरों से होकर ही आवाजाही करनी होगी.

Chardham Yatra 2023: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) तक पैदल मार्ग से आवाजाही शुरू हो गई है. मजदूरों ने भीषण ठंड और बर्फबारी के बीच बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर धाम तक रास्ता तैयार कर दिया है और रास्ता तैयार होने के बाद केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं. यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग का निरीक्षण किया.
केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए मजदूरों को लगभग दो माह का समय लगा है. मार्च प्रथम सप्ताह में एक बार पूरे मार्ग से बर्फ हटाकर आवाजाही शुरू हो गई थी, लेकिन फिर लगातार बर्फबारी होने के कारण पैदल मार्ग जहां बर्फ से ढक गया, वहीं भैरव गदेरा और कुबेर गदेरा में ग्लेशियर टूट गये और मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई. मजदूरों ने 15 फीट से भी बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया है. यह ग्लेश्यिर पचास मीटर से भी लंबे हैं और यात्रा के शुरूआती चरणों में यात्रियों को इन ग्लेशियरों से होकर ही आवाजाही करनी होगी.
यात्रा शुरू होने में 15 दिन का ही समय बचा है
पैदल मार्ग तैयार होने के बाद यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारी भी यात्रा तैयारियां करने के लिये धाम पहुंचने लग गये हैं. अब यात्रा शुरू होने में 15 दिन का ही समय बचा है. ऐसे में समय पर कार्य पूर्ण किये जाने आवश्यक हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये.
Watch: BJP विधायक और शिवपाल यादव में तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल होने पर सपा नेता का बड़ा दावा
डीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए कम ही समय शेष रह गया है. इसके लिए जो भी व्यवस्था और जो भी कार्य किए जाने हैं उन्हें तत्परता से किया जाए. उन्होंने अधिशासी अभियंता डीडीएमए को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में जिन स्थानों में रेलिंग कार्य किया जाना है और ट्रैक रूट में जो भी मरम्मत कार्य किया जाना है, उन कार्यों को त्वरित गति से किया जाए. जिलाधिकारी ने सुलभ इंटरनेशनल को भी यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में शौचालय तैयार किए जाने को कहा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में कार्य कर रहे मजदूरों से भी वार्ता की और कार्यों को त्वरित गति से करने को कहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















