Solar Eclipse 2020: उत्तराखंड में भी दिखा सूर्यग्रहण, चारधाम सहित प्रमुख मंदिरों के कपाट रहे बंद
उत्तराखंड में सूर्यग्रहण के चलते 20 जून की रात करीब साढे़ दस बजे सूतक काल शुरू हो गया. सूतक काल में चारधाम सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए. देहरादून और टिहरी में लोगों ने वलयाकार ग्रहण देखने का भी दावा किया.

देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में रविवार को सूर्यग्रहण देखा गया और इस दौरान चारधाम सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे. चारों धामों, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के कपाट सूर्यग्रहण शुरू होने से पहले सूतक काल लगते ही शनिवार रात करीब साढे़ दस बजे बंद कर दिये गये जिन्हें रविवार को ढाई बजे दोबारा खोला गया. करीब 16 घंटे बाद खुले इन मंदिरों में पहले साफ-सफाई की गयी और फिर नियमित पूजा अर्चना की गयी.
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नियमित पूजा शुरू होने से पहले मंदिर का शुद्धिकरण किया गया और मंदिर परिसर सहित मंदिर के बाहर और भीतर साफ पानी और पंचगर्भ्य से सफाई करने की परम्परा संपन्न की गई. भगवान बदरीनाथ के गर्भगृह के अंदर मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और उनके सहयोगी डिमरी पंडितों ने यह परंपरा निभाई. मंदिर को पवित्र करने के बाद भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा संपन्न की गयी.
इसी तरह, ग्रहण समाप्त होने के बाद केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के कपाट खोल दिये गये. शुद्धिकरण की परंपरा पूरी करने के बाद भगवान शिव की अभिषेक पूजा की गयी. उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में सूर्यग्रहण काल में रावल और तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर परिसर में सूर्यग्रहण निवारण और लोक कल्याण के लिए गंगा सहस्त्रनाम पाठ, गंगा स्तोत्र, गंगा लहरी पाठ और भजन कीर्तन किया. मां गंगा और यमुना से कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की गई.

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान और मंदिर की सफाई प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए. हरिद्वार और ऋषिकेश सहित प्रदेश के अन्य सभी मंदिर भी ग्रहण काल में बंद रहे जो ढाई बजे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गये. उत्तराखंड में कई जगह लोगों ने सूर्यग्रहण देखा जबकि देहरादून और टिहरी में लोगों ने वलयाकार ग्रहण देखने का भी दावा किया.
यह भी पढ़ें:
international Yoga Day अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी बोले- 'योग, भारतीय ऋषियों द्वारा दिया गया प्रसाद'
कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा
Source: IOCL





















