Chandauli News: पुलिस ने बॉडीकिट में भरकर दिया 7 साल की मासूम का शव, कंधे पर पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे बुजुर्ग नाना
Chandauli News: बुजुर्ग अपनी सात साल की नातिन के शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर आए, जिसके बाद वो शव को कभी कंधे पर तो कभी गोद में लेकर घूमते दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
Chandauli Viral Video: यूपी के चंदौली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां सांप के काटने से सात साल की बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने बच्ची का शव बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया. बच्ची के बुजुर्ग नाना शव को कंधे पर रखकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस के बीच चक्कर काटता रहा. लेकिन वहां भी पुलिस नहीं मिली. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों पर सफाई दी हैं
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस की असंवेदनशीलता को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बच्ची को शनिवार की देर रात किसी जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी जान चली गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एक महिला और एक पुरुष आरक्षी मौके पर पहुंचे और शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो रखवा दिया.
शव को कंधे पर लेकर घूमते रहे बुजुर्ग नाना
उन्होंने परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने को कहा और खुद वहां से चलते बने. बच्ची के परिजन जब जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्हें वहां भी कोई पुलिसवाला नहीं मिला. थोड़ी देर इन्तजार के बाद बुजुर्ग बच्ची के शव को कंधे पर लेकर जिला अस्पताल गया लेकिन लोगों ने उसे पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग फिर शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर आए, इस बीच वो शव को कभी कंधे पर तो कभी गोद में लेकर घूमते रहे तो कभी बैठते रहे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ ने कहा, 'सर्पदंश से मृत बच्ची के नाना ने मौत की सूचना दी और पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिसकर्मी स्ट्रेचर के लिए अंदर गए थे. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया है.
उन्होंने पुलिस की लापरवाही का खंडन करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी स्ट्रेचर के लिए पोस्टमार्टम में गए थे. इस दौरान यह वीडियो बना लिया गया है. पुलिस ने शव का समुचित तरीके से पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.