Bulandshahr: स्कूल जाते वक्त नाबालिग छात्राओं के साथ करते थे छेड़छाड़, अब पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
UP News: यूपी के खुर्जा में स्कूल जाने वाली 10वीं और 11वीं क्लास की नाबालिग छात्राओं से दो युवक आते-जाते वक्त छेड़छाड़ करते थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार महिला संबंधी अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसमें से एक स्कूल की छुट्टी के समय एंटी रोमियो स्क्वाड (Anti Romeo Squad) तैनात करना है. मगर इसके बाद भी महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, ताजा मामला यूपी के खुर्जा (Khurja) कोतवाली नगर क्षेत्र के अहिरपाड़ा क्षेत्र का है जहां स्कूल जाने वाली 10वीं और 11वीं क्लास की नाबालिग छात्राओं को स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करने और परेशान करने वाले दो युवकों पर आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने खुर्जा कोतवाली नगर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि यह दोनों युवक उनकी बेटियों को स्कूल आते जाते वक्त उनके साथ छेड़खानी करते हैं और उन पर बात करने का दबाव बनाते हैं. साथ ही पुलिस को दी गई तहरीर में जानकारी दी गई है कि दोनों युवक छात्राओं को स्कूल से आते-जाते रोकते थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए छात्राओं को धमकी देते थे कि अगर उन्होंने यदि बात नहीं की तो उनका आना-जाना बंद करा देंगे.
आरोपियों युवकों को किया गया गिरफ्तार
जैसे ही यह जानकारी छात्राओं के परिजनों को लगी तो वह स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंच गए और आरोपी युवकों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पूरे मामले पर सीओ सिटी खुर्जा दिलीप सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला कोतवाली खोया नगर में संज्ञान में आया था. मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























