Bulandshahr News: बुलंदशहर में डग्गामार बसों पर नहीं हो रही कार्रवाई, यूपी परिवहन निगम को हो रहा लाखों का नुकसान
Bulandshahr Latest News: यूपी परिवहन निगम को लाखों रुपये का नुकसान डग्गामार बसों की वजह से रहा है. वहीं अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं.

UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)के आदेशों को बुलंदशहर परिवहन विभाग ठेंगा दिखा रहा है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को लाखों रुपये का चूना डग्गामार बसें लगा रही हैं. वहीं सालों से अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं. ये बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की अनुबंधित बसों जैसी दिखने वाली डग्गामार बसें हैं जोकि खुर्जा से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए जाती हैं. ये बस रोजाना खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड के सामने से ही सवारियों को लेती हैं. वहीं ये डग्गामार बसे यात्रियों की जान से खिलवाड़ भी कर रही हैं.
कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति
मगर जिन अधिकारियों के कंधों पर डग्गामार बसों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है वे कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. वहीं इससे लाखों रुपये के राजस्व की हानि सरकार को हो रही है लेकिन विभागीय अधिकारी आंखे बंद करे बैठे हैं. वहीं जब एआरटीओ राजीव बंसल से इन डग्गामार बसों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
उनका कहना है कि हम रोजाना ही लगातार डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं मगर ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि अगर कार्रवाई की जा रही है तो आखिर ये ये डग्गामार बसे कैसे सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हैं. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि कब तक सरकार ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई कर पाती है. जो सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























