बसपा की बैठक में मायावती ने रच दिया मिशन-27 का चक्रव्यूह! भतीजे आकाश आनंद को मिला ये काम
UP News: बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि आकाश आनंद ने बहन जी से माफी मांगी है और कहा है कि उन्होंने जो भी गलती की, उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं.

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज एक अहम बैठक आयोजित की. जिसमें पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और सभी कोऑर्डिनेटरों को बुलाकर संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि बसपा अब हर बूथ और सेक्टर पर 2007 की तर्ज पर "भाईचारा कमेटी" बनाकर सर्वसमाज को जोड़ते हुए सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है.
इस दौरान मायावती ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बूथ और सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाए और ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम समाज को एकजुट कर 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ कार्य किया जाए.
आकाश आनंद ने बहन जी से माफी मांगी है- विश्वनाथ पाल
इस बैठक के बाद सबसे चर्चित मुद्दा रहा आकाश आनंद की बसपा में वापसी को लेकर. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि आकाश आनंद ने बहन जी से माफी मांगी है और कहा है कि उन्होंने जो भी गलती की, उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं और वे पार्टी में फिर से काम करना चाहते हैं. मायावती ने उन्हें माफ कर दिया है और पार्टी में काम करने की जिम्मेदारी दी है, हालांकि अभी उन्हें कोई पद नहीं सौंपा गया है.
इस बैठक में बीते 2 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं को जो निर्देश दिए गए थे, उनकी समीक्षा की गई है. जिला और विधानसभा कमेटियों का गठन पूरा हो चुका है और अब बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जा रहा है.
बाबा साहब अंबेडकर को विद्यालय में बैठने रोकते थे
प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी बाबा साहब अंबेडकर को विद्यालय में बैठने और पानी पीने से रोकते थे, आज वही लोग उनकी जयंती मना रहे हैं, जो केवल दिखावा है. बसपा ही बाबा साहब के विचारों की सच्ची अनुयायी है और उसी विचारधारा को लेकर पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटेगी.
आकाश आनंद पर अब भी सस्पेंस! मायावती की बैठक में नहीं पहुंचे, लग रहे ये कयास
Source: IOCL

























