पति और ससुर को नशीली चाय पिलाकर नई नवेली दुल्हन ने कर दिया कांड, पढ़ें- पूरी खबर
यूपी के आगरा में दुल्हन ने अपने पति और ससुर को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया. दोनों के बेहोश होनेके बाद दुल्हन घर से फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति और ससुर को नशीली गोली मिली हुई चाय पिलाकर बेहोश कर दिया. दोनों को बेहोश करने के बाद दुल्हन जेवर और नकदी के लेकर फरार हो गई. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आगरा के एत्माद्दौला थाने के नगला मोहनलाल निवासी रामलखन (22) का विवाह 15 मार्च को खंदौली के नाऊ का सराय की रहने वाली खुशबू के साथ हुआ था.
खुशबू ने बनाया बहाना
पुलिस के मुताबिक उन्होंने खुशबू के माता-पिता पंजाब में काम करते हैं और वो यहां अपने मामा के घर रहती थी. उन्होंने बताया कि रामलखन की मां अन्य बहुओं को लेकर शादी में अपने मायके जा रही थी तो खुशबू ने बहाना बनाकर जाने से मना कर दिया.
गहने और नकदी गायब
रामलखन के अनुसार रात में खुशबू ने उन्हें चाय पिलाई और उसके बाद उनकी शुक्रवार सुबह जब आंख खुली तो खुशबू का कोई अता पता नहीं था. रामलखन ने शिकायत में बताया कि खुशबू अलमारी में रखे गहने और पचास हजार रुपये नकदी लेकर गायब थी.
जारी है मामले की जांच
इस संबंध में थाना एत्माद्दौला इंसपेक्टर संजय त्यागी के अनुसार अभी परिजनों से बात की जा रही है और दोनों ने दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus: जानवरों में भी फैला संक्रमण, कोरोना पॉजिटिव मिला इटावा लायन सफारी का शेर
Coronavirus In UP: सामने आए 28076 नए केस, 24 घंटे में 372 लोगों की हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















