Viral हो रही है Lata Mangeshkar के साथ इस सुपरस्टार की बचपन की तस्वीर- क्या आप बता सकते हैं कौन है ये ?
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसमें उन्होंने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाया हुआ है

आज बॉलीवुड फिल्मों का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोलता है, वहीं हमारी फिल्मों को कामयाब बनाने में संगीतकारों का बेहद अहम किरदार रहा है। बॉलीवुड में अब तक ना जाने कितने ही सिंगर ऐसे रहे हैं जिनकी आवाज का जादू दर्शकों पर खूब चला है। लेकिन लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) की आवाज का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है। यूं तो काफी समय से लता जी की आवाज किसी फिल्म में सुनाई नहीं दी है लेकिन फिर भी वो खबरों में बनी रहती हैं कभी अपनी तबियत के चलते तो कभी किसी और वजह से। अब ऐसे में लता मंगेश्कर की एक बहुत पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे वो अपनी गोद में एक छोटे बच्चे को उठाए नजर आ रही हैं। आप भी देखें ये तस्वीर
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
आपको बता दें कि इस पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में लता मंगेश्कर की गोदी में खेल रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हैं। इस तस्वीर को खुद ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए चिंटू जी ने कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- "नमस्ते लता जी, आपके आशीर्वाद से मुझे अपनी दो, तीन महीने वाली तस्वीर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं ये तस्वीर ट्विटर पर डाल के दुनिया को बता सकता हूँ ? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! सदा आपका आशीर्वाद रहा है
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
अब एक्टर ऋषि कपूर के ट्वीट पर लगा मंगेशकर का भी रिप्लाई आया है जिसमे लता दीदी ने लिखा है कि- "नमस्कार ऋषि जी, ये तस्वीर देख कर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे भी ये तस्वीर मिल नहीं रही थी। इस फोटो को देखकर मुझे कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आ गई। ये तस्वीर में कृष्णा भाभी ने आपको मेरे हाथों में दिया था। आपने इस तस्वीर को सबके साथ शेयर करके बहुत अच्छा किया।"
यह भी पढ़ेंः
जब आप खुद अवार्ड जीतते हैं, तो सब सही लगता है : Vidya Balanटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























