Rekha और Jaya ने इस बार कैसे मनाई एक साथ 'होली'- आप भी देखें वीडियो
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दो मशहूर एक्ट्रेस जो कभी एक-दूसरे के साथ दिखाईं तक नहीं देती तो ऐसे में ये दोनों एक्ट्रेस इस बार होली का त्यौहार एक साथ कैसे मना रही हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की

Bollywood की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा(Rekha) और शहंशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में रही। एक वक्त था जब दोनों की प्रेम कहानी हर किसी की जुबां पर थी। रेखा और अमिताभ की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं। लेकिन दोनों की जोड़ी रील लाइफ में जितनी बड़ी हिट साबित हुई उतनी ही रीयल लाइफ में विवादों से घिरी रही। दोनों का अफेयर आज भी मीडिया में चर्चा का विषय बन जाता है लेकिन इतने गहरे रिश्ते के बाद भी आज दोनों एक दूसरे से नजरे मिलाने से कतराते हैं।

वहीं कल यानि मंगलवार को पूरा देश होली का त्यौहार मना रहा था। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी कहां किसी से पीछे रहने वाले थे। अब होली के उत्सव के बीच बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेस रेखा(Rekha) और जया बच्चन(Jaya Bachchan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। जिसमे ये दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे को गुलाल लगाती नजर आ रहीं हैं। दरअसल ये वीडियो बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सिलसिला'(Silsila) का है। इस वीडियो को 'यश राज फिल्म्स'(Yash Raj Films) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ही शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं। आप भी देखें ये वीडियो
Holi = Happiness. ️ #HappyHoli2019 #Silsila pic.twitter.com/7BrAeXrN6v
— Yash Raj Films (@yrf) March 20, 2019
खैर रीयल लाइफ में ना सहीं लेकिन रील लाइफ में ये दोनों हसीनाएं एक-दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही हैं। अब तो दोनों ही एक-दूसरे का सामना तक करने से कतराती हैं। क्योंकि एक वक्त था जब रेखा(Rekha) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) एक दूसरे के साथ के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। दोनों का प्यार 80 के दशक में उफान पर था लेकिन इतने सालों बाद भी उनके प्यार के किस्से आज भी किसी नई जोड़ी की तरह ही मशहूर हैं। फिर भी आज तक ना रेखा(Rekha) ने और ना ही अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र खुलकर किया। रेखा(Rekha) और अमिताभ ने आखिरी बार फिल्म 'सिलसिला' में ही साथ काम किया था। जिसमे जया भादुरी भी अहम किरदार में थीं।

खबरों की माने तो जया और रेखा(Rekha) के बारे में एक बहुत पुराना किस्सा है, जब जया ने बेहद सादगी से रेखा को डिनर करने के लिए घर बुलाया। जया का निमंत्रण मिलने के बाद रेखा ने सोचा कि ऐसा न हो कि जया(Jaya Bachchan) उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत करें। ये सब सोचते हुए रेखा जया के घर डिनर पर पहुंचीं। जया ने रेखा का स्वागत किया। उनसे ढेर सारी बातें की। इस बीच अमिताभ का जिक्र कहीं नहीं हुआ। डिनर करने के बाद जया ने रेखा(Rekha) को अपना घर दिखाया। जब रेखा लौटने लगीं तो जया उन्हें बाहर तक छोड़ने भी आईं। यही वो पल था जब सब कुछ बदल गया। जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी। ये बात सुनकर रेखा हैरान हो गई। उस दिन के बाद से रेखा ने ये फैसला कर लिया था कि कभी वो अमिताभ बच्चन से मुलाकात और बात नहीं करेंगी।
यह भी पढ़ेंः आखिर क्या वजह है जो Amitabh Bachchan और Rekha एक-दूसरे का सामना नहीं करतेटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























