इस बड़े स्टार की वजह से मशहूर एक्ट्रेस Nargis ने नहीं कराया Meena Kumari के साथ फोटोशूट- वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दो खूबसूरत हसीनाएं जिन्होंने कई बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, उनका नाम था नरगिस और मीना कुमारी। दोनों ने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया लेकिन कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया

बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया के हर दशक में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनके जाने के बाद भी उन्हें याद किया जाता हैं और हमेशा याद किया जाता रहेगा। अब इन्हीं कलाकारों में मशहूर एक्ट्रेस नरगिस(Nargis) और मीना कुमारी(Meena Kumari) का नाम भी शामिल है। यूं तो दोनों ही 50 और 60 के दशक की कामयाब एक्ट्रेस रहीं। लेकिन उस दौर में दोनों की आपसी प्रतिद्वंद्विता भी खूब चर्चा में रही। खबरें तो ये भी थी कि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। यूं तो बहुत से निर्माता-निर्देशकों ने दोनों को साथ में फिल्म में कास्ट करने का कई बार प्लॉन बनाया लेकिन उनका ये सपना सच नहीं हो सका। इतना ही नहीं 60 के दशक की पॉपुलर मैग्जीन फिल्मफेयर(Filmfare) ने इन दोनों एक्ट्रेस को साथ लेकर फोटोशूट करने की योजना तक बना डाली लेकिन ये फोटोशूट भी हो ना सका। जिसका कारण रहे सुपरस्टार राज कपूर(Raj Kapoor).

दरअसल उन दिनों अकेले फिल्मफेयर की धूम होती थी। हर किसी को इस अवार्ड का इंतजार रहता था कि किस को कौन सा अवार्ड मिलेगा। ये वक्त था साल 1957 का। उसी साल नरगिस की 'मदर इंडिया'(Mother India) और मीना कुमारी की 'शारदा'(Sharada) रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ नरगिर की फिल्म मदर इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे तो वहीं दूसरी तरफ मीना कुमारी की फिल्म 'शारदा' अपनी अनूठी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस की रेस में पीछे रह गई थी। बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दोनों एक्ट्रेस का मुकाबला फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी होना था। अब इसी टक्कर का फायदा उठाने के लिए फिल्मफेयर मैग्जीन वालों ने सोचा कि क्यों ना मीना कुमारी और नरगिस का साथ में फोटो शूट किया जाए।

इस फोटोशूट के लिए तुरंत नरगिस और मीना कुमारी से बात भी की गई। फिल्मफेयर ने पहले अपने सीनियर कर्मचारी को पहले मीना कुमारी पास भेजा कि क्या वो नर्गिस के साथ फोटो शूट करेंगी। मीना कुमारी को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन उन्होंने कहा कि पहले वो बेबी जी (नर्गिस को इंडस्ट्री में इसी नाम से बुलाया जाता था) से पूछ लें। अगर वो हां करती हैं तो मैं भी तैयार हूं। फिर जब नरगिस से पूछा गया तो उन्होंने इस फोटोशूट के लिए तुरंत इंकार कर दिया। जिसकी वजह थे राज कपूर।

ये तो हम सभी जानते हैं कि सुनील दत्त(Sunil Dutt) से पहले नरगिस और राज कपूर की नजदीकियों के किस्से खूब चर्चा में थे। वहीं मदर इंडिया में सुनील दत्त तो मीना कुमारी की शारदा में राज कपूर हीरो थे। नर्गिस नहीं चाहती थीं वो राज कपूर की फिल्म की हीरोइन यानि मीना कुमारी के साथ फोटोशूट कराएं और जिससे इंडस्ट्री में लोगों को और बातें करने का मौका मिले। मीना कुमारी और नरगिस का फोटोशूट तो नहीं हो सका। वहीं जिस अवार्ड पर हर किसी की नजरें थी वो बेस्ट एक्ट्रेस(Best Actress) का अवार्ड नरगिस की झोली में गिरा।
यह भी पढ़ेंः
Rekha और Jaya ने इस बार कैसे मनाई एक साथ 'होली'- आप भी देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















