One Nation One Election: बृजभूषण शरण सिंह का विपक्ष पर पलटवार, कहा- 15 राज्यों की सहमति के बाद ही होगा फैसला
One Nation One Election Reactions: बिल को पास कराने के लिए 15 राज्यों की सहमित और संसद में दो तिहाई का बहुमत चाहिए. बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाया कि क्या इसके लिए चर्चा भी नहीं की जाए?

Brij Bhushan Sharan Singh Reaction on One Nation One Election: गोंडा (Gonda) में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 'वन नेशन, वन इलेकशन' पर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन, वन इलेक्शन पर एक कमेठी गठित की है. बीजेपी सरकार के अप्रत्याशित कदम से देश में नई बहस छिड़ गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि संसद में अभी वन नेशन, वन इलेक्शन पर बिल नहीं आया है लेकिन चर्चा तो हो सकती है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल सिर्फ चर्चा करने से पास भी नहीं होगा.
'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुद्दे पर बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह
बिल को पास कराने के लिए 15 राज्यों की सहमित और संसद में दो तिहाई का बहुमत चाहिए. बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाया कि क्या इसके लिए चर्चा भी नहीं की जाए. उन्होंने कहा आजादी के समय देश में एक चुनाव कराए जाते थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन मुद्दे के विरोधी संसद में अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि 15 राज्यों की सहमति और संसद के दो तिहाई बहुमत से वन नेशन, वन इलेक्शन देश में कानून का रूप ले सकता है.
विपक्ष पर बोला हमला, कहा-संसद में चर्चा कराने से परेशानी क्यों?
विपक्ष को संसद में एक देश, एक चुनाव मुद्दे पर चर्चा कराने से परेशानी क्या है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन मुद्दे पर अभी कमेटी गठित हुई है. कमेटी बिल का मसविदा तैयारी करेगी. सत्ता पक्ष वन नेशन, वन इलेक्शन पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत कर रहा है. विपक्षी नेता वर्तमान समय में एकसाथ चुनाव कराने जाने की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन, वन इलेक्शन पर बनी कमेटी मुख्य रूप से लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव एकसाथ कराए जाने की संभावना का पता लगाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















