सपा के मीडिया सेल अकाउंट के खिलाफ FIR, पीएम और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
Samajwadi Party: भारतीय जनता पार्टी के नेता ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और पीएम मोदी व सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है.

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है कि इस अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट की गई, जिसके बाद बीजेपी नेता विजय कुमार भुर्जी ने शिकायत दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है.
खबर के मुताबिक भाजपा नेता विजय कुमार भुर्जी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर तीन अगस्त को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस सिलसिले में सपा के मीडिया सेल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.
सपा के मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर
बीजेपी विजय कुमार भुर्जी सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री और सीएम योगी के नाम से वाराणसी की एक घटना का जिक्र किया गया था. इसके जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
शिकायत कर्ता ने इस पोस्ट को फर्जी बताया और कहा कि इसके जरिए झूठ फैलाने की कोशिश की गई, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान होता है. भाजपा नेता की शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच दूरी होने का दावा करते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यूपी के डबल इंजन की सरकार में दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं. हालांकि भाजपा इन दावों को नकारती रही है.
यूपी के इस जिले में बसेगा नया शहर, 8 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, करोड़ों का है प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















