(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
उत्तराखंड का नया बीजेपी चीफ कौन? इस केंद्रीय मंत्री को बनाया चुनाव अधिकारी
Uttarakhand Politics: भारतीय जनता पार्टी ने सांगठनिक चुनाव हेतु उत्तराखंड में राज्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की है. इस संदर्भ में सांसद, डॉक्टर के लक्ष्मण ने एक पत्र जारी किया है.

Uttarakhand Politics: भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई का नया अध्यक्ष कौन होगा, आने वाले दिनों में इस पर जल्द फैसला हो सकता है. बीजेपी ने इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हैं.
बीजेपी के सांगठनिक चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर और सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण ने एक पत्र में कहा कि प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की पिछली नियुक्ति के क्रम में राज्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 30 जून को हो सकता है. उत्तराखंड सहित तीन राज्यों के लिए नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है. उत्तराखंड में मौजूदा समय में महेंद्र भट्ट जो कि इस वक्त राज्यसभा सांसद हैं और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनकी जगह किसी ने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है.
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मेहरोत्रा को किया गया नियुक्त
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इसके लिए बीजेपी हाई कमान ने हर्ष मेहरोत्रा केंद्रीय राज्य मंत्री को नियुक्त किया है. बता दें कि महेंद्र भट्ट मौजूदा समय में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद भी हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कई लोगों के नाम की चर्चा है जिसमे भाजपा विधायक, विनोद चमोली बिशन सिंह चौपाल, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी राकेश नैनवाल जैसे नाम सूची में बताई जा रहे हैं.
महेंद्र भट्ट पर बीजेपी फिर जता सकती है भरोसा
एबीपी लाइव को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार महेंद्र भट्ट को एक बार फिर से उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. महेंद्र भट्ट पर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी भरोसा जता सकती है. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि महेंद्र भट्ट को एक बार फिर से उत्तराखंड बीजेपी की कमान मिल सकती है. माना जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं और उसके बाद 2027 के विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी महेंद्र भट्ट पर एक बार फिर से अपना भरोसा जाता सकती है.
इस विषय में महेंद्र भट्ट ने एबीपी लाइव को बताया कि केंद्रीय हाई कमान ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही प्रक्रिया को समाप्त कर लिया जाएगा. जिस भी व्यक्ति का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए सामने आएगा, उसके साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी खड़ी हुई दिखाई देगी. उन्होंने अपने नाम की चर्चाओं को लेकर के कहा कि मुझे इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर मुझ पर दोबारा से भरोसा जताया जाता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास परिंदा नहीं मार पाएगा पर, 2 कंपनी PAC समेत 4 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
Source: IOCL
























