Bigg Boss 13: आज होगा घर में एविक्शन, मिड वीक में ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर
बिग बॉस के घक में आज लगने वाला है सबको एक शॉक। ग्रैंड फिनाले के एकदम करीब आकर आज एक घरवाला बाहर हो जाएगा।

बिग बॉस जितने फिनाले के करीब आता जाता रहा है, उतने ही घर में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जी हां, बिग बॉस के घर में आज लगने वाला है सबको एक शॉक। ग्रैंड फिनाले के 3 दिन पहले ही एक घरवाला होने वाला है घर से बेघर। आपको बता दें, बिग बॉस के फैन पेज पर शेयर की गई एख फोटो के ज़रिए आज एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा और वो कंटेस्टेंट होंगी माहिरा शर्मा।
बिग बॉस के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं और साथ ही किसी एक घरवाले का सफर खत्म करने भी आते हैं।
विक्की कौशल आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत' का प्रमोशन करने बिग बॉस 13 में आएंगे। प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में आने से पहले विक्की घरवालों के साथ एक प्रेंक करेग और उन्हें ये एहसास करवाएंगे कि इस घर में 'भूत' है।
आपको बता दें, बिग बॉस 29 सितंबर को शुरू हुआ था और इसका फिनाले 15 फरवरी को होगा। इस सीजन का विजेता कौन बनेगा ये तो 15 तारीख को ही पता चलेगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























